Ind vs Eng 3rd Test: इंग्लैंड की जीत की संभावना 70 फीसदी, भारत की हालत पतली, भारतीय दिग्गज का दावा

Ind vs Eng 3rd Test: इंग्लैंड की जीत की संभावना 70 फीसदी, भारत की हालत पतली, भारतीय दिग्गज का दावा


Last Updated:

Ind vs Eng 3rd Test: भारत-इंग्लैंड तीसरा टेस्ट रोमांचक स्थिति में पहुंच गया है. भारत को जीत के लिए पांचवें दिन 135 रन बनाने होंगे. इंग्लैंड को जीत के लिए 6 विकेट चाहिए.

करुण नायर के विकेट का जश्न मनाते ब्रायडन कार्स और बेन स्टोक्स.

हाइलाइट्स

  • तीसरे टेस्ट में संजय मांजरेकर को सताने लगा हार का डर.
  • भारत को मैच जीतने के लिए पांचवें दिन बनाने हैं 135 रन.
  • इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए झटकने होंगे 6 और विकेट.
Ind vs Eng 3rd Test: भारत-इंग्लैंड तीसरा टेस्ट रिजल्ट के करीब है. भारत जीत से 135 रन जीत खड़ा है. इंग्लैंड को जीत के लिए 6 विकेट और चाहिए. यह ऐसी स्थिति है जिसमें दोनों टीमें जीत की लिए उतरेंगी. तो क्या स्थिति फिफ्टी-फिफ्टी है? इसका जवाब हर किसी का अलग-अलग हो सकता है. जैसे भारत के लिए 111 मैच खेल चुके संजय मांजरेकर मानते हैं कि इंग्लैंड की जीत की संभावना ज्यादा है. उन्होंने कहा कि इंग्लैंड की जीत की संभावना 70 फीसदी है. भारत को उन्होंने 30 फीसदी चांस ही दिया.

मेजबान इंग्लैंड और भारत के बीच लॉर्ड्स में खेला जा रहा तीसरा टेस्ट बेहद रोमांचक स्थिति में पहुंच गया है. इस मैच के पहले चार दिन बेहद उतारचढ़ाव भरे रहे. दोनों टीमों ने मैच की पहली पारी में एक बराबर 387-387 रन बनाए. इसके बाद भारत ने इंग्लैंड की दूसरी पारी 192 रन पर समेट दी है. इस तरह भारत को जीत के लिए 193 रन का लक्ष्य मिला. चौथे दिन खेल खत्म होने तक भारत ने 4 विकेट पर 58 रन बना लिए थे.
संजय मांजरेकर ने इंग्लैंड की जीत की संभावना को नई बॉल और पिच से जोड़ा. उन्होंने कहा, ‘मैं इंग्लैंड को फेवरेट इसलिए मान रहा हूं क्योंकि बॉल अब भी हार्ड और नई है. हमने देखा है कि सुबह इस पिच पर भारत ने कैसा प्रदर्शन किया. इस पिच पर सुबह नई गेंद को मदद मिलती है. भारत तभी जीत सकता है जब इंग्लैंड शोएब बशीर को जल्दी लेकर आए और ऐसा तभी होगा जब ऋषभ पंत और केएल राहुल उनके तेज गेंदबाजों को परेशान कर दें.’

भारत की जीत संभावना पर संजय मांजरेकर ने कहा, ‘भारत की बैटिंग लाइनअप मजबूत है. हमारे पास अभी बेहतरीन बैटर बचे हुए हैं. अगर वे दबाव में नहीं आते हैं और अपना स्वाभाविक खेल खेलते हैं तो भारत जीतेगा. यह अब स्किल से ज्यादा मेंटल लड़ाई बन गई है.’

विजय प्रभात शुक्लाAssociate Editor

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें

homecricket

इंग्लैंड की जीत की संभावना 70 फीसदी, भारत की हालत पतली, भारतीय दिग्गज का दावा



Source link