Last Updated:
महिंद्रा ने जुलाई 2025 में स्कॉर्पियो एन, XUV700 और XUV400 पर 2.5 लाख रुपये तक की छूट की घोषणा की है. कंपनी 15 अगस्त को नए कॉन्सेप्ट्स पेश करेगी. छूट डीलरशिप लेवल पर उपलब्ध है.
हाइलाइट्स
- महिंद्रा की SUVs पर 2.5 लाख तक की छूट.
- स्कॉर्पियो एन, XUV700 और XUV400 पर छूट.
- 15 अगस्त को महिंद्रा पेश करेगा नए कॉन्सेप्ट्स.
भारत में अपने मौजूदा मॉडल्स की बिक्री बढ़ाने की कोशिश कर रहा है. ब्रांड 15 अगस्त को कई नए कॉन्सेप्ट्स पेश करने वाला है. महिंद्रा ने जुलाई 2025 के लिए स्कॉर्पियो एन, XUV700 और अन्य मॉडलों पर 2.5 लाख रुपये तक की छूट की घोषणा की है. ये डिस्काउंट डीलरशिप लेवल पर उपलब्ध हैं, और ये शहर और डीलरशिप के आधार पर अलग अलग हो सकते हैं.
जुलाई 2025 छूट महिंद्रा क्लासिक S पर 75,000 रुपये तक की छूट दे रहा है, जबकि S11 पर 50,000 रुपये की छूट मिल रही है. ब्लैक एडिशन स्कॉर्पियो N Z8 और Z8 L पर 40,000 रुपये तक की छूट मिल रही है. जो ग्राहक ज्यादा किफायती ट्रिम्स की तलाश में हैं, वे Z4 और Z6 वेरिएंट्स पर 30,000 रुपये की छूट का फायदा उठा सकते हैं.
महिंद्रा XUV700
महिंद्रा XUV700 AX5 और AX5 S वेरिएंट्स पर जुलाई 2025 में 30,000 रुपये तक की छूट मिल रही है. इसके अलावा, ब्रांड AX3 के बाकी मॉडलों पर 30,000 रुपये की छूट दे रहा है क्योंकि यह ट्रिम अब बंद हो चुका है.
महिंद्रा XUV400
महिंद्रा XUV400 पर सबसे ज्यादा छूट दे रहा है. संभावित ग्राहक महिंद्रा XUV400 EL Pro वेरिएंट पर जुलाई 2025 में 2.5 लाख रुपये तक की छूट का फायदा उठा सकते हैं. महिंद्रा XUV 3XO AX5 पेट्रोल मैनुअल और AX 5L वेरिएंट्स पर 50,000 रुपये तक की छूट मिल रही है.