बुरहानपुर में अगरबत्ती बनाने की फ्री ट्रेनिंग, 13 दिन का कोर्स, ऐसे करें आवेदन

बुरहानपुर में अगरबत्ती बनाने की फ्री ट्रेनिंग, 13 दिन का कोर्स, ऐसे करें आवेदन


Last Updated:

Burhanpur News: अगरबत्ती बनाने की ट्रेनिंग के लिए वही लोग आवेदन कर सकते हैं, जो ग्रामीण क्षेत्र के रहने वाले हैं. उनके पास बीपीएल कार्ड होना चाहिए और उनकी उम्र 18 से 45 साल के बीच होनी चाहिए. सिर्फ 35 लोगों का …और पढ़ें

बुरहानपुर. मध्य प्रदेश में कुछ संस्थाएं ऐसी हैं, जो लोगों को निशुल्क प्रशिक्षण देने का काम करती हैं. बुरहानपुर जिले के मोहम्मदपुरा क्षेत्र स्थित स्टार ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान की ओर से पिछले 10 साल से लोगों को एक दर्जन से ज्यादा ट्रेड में फ्री ट्रेनिंग दी जा रही है ताकि लोग प्रशिक्षण प्राप्त कर अपना रोजगार स्थापित कर आत्मनिर्भर बन सकें. इस बार भी अगस्त महीने में अगरबत्ती बनाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा. ट्रेनिंग 13 दिन चलेगी. इसके लिए 35 लोगों का चयन किया जाएगा. जो पहले आवेदन करेगा, उसे प्राथमिकता मिलेगी.

इस प्रशिक्षण के लिए वही लोग आवेदन कर सकते हैं, जो ग्रामीण क्षेत्र के निवासी हैं. उनके पास बीपीएल कार्ड होना चाहिए. उनकी उम्र 18 से 45 साल के बीच हो. 35 लोगों का बैच बनाया जाएगा, जिन्हें 13 दिनों तक अगरबत्ती बनाने की ट्रेनिंग दी जाएगी. प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद लोग अपना स्वयं का रोजगार स्थापित कर सकते हैं. दरअसल संस्था बेरोजगारों को लोन दिलाने में भी मदद करेगी ताकि उन्हें अनुदान राशि भी मिल सके.

कैसे करें आवेदन?
अगर आप भी अगरबत्ती बनाने का प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको ये नियम जानने जरूरी हैं. आपकी उम्र 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आप ग्रामीण क्षेत्र के निवासी होने चाहिए. आप बीपीएल कार्ड धारक होने चाहिए. यदि आप इन तीनों बातों का पालन करते हैं, तो संबंधित दस्तावेजों और आधार कार्ड के साथ मोहम्मदपुरा क्षेत्र स्थित स्टार ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान पहुंचकर आवेदन कर सकते हैं. ध्यान दें, सिर्फ 35 लोगों को ट्रेनिंग दी जाएगी और पहले आवेदन करने वालों को प्राथमिकता दी जाएगी.

homemadhya-pradesh

बुरहानपुर में अगरबत्ती बनाने की फ्री ट्रेनिंग, 13 दिन का कोर्स, ऐसे करें आवेदन



Source link