जान से मारने की धमकी देने का आरोप; पहले से दर्ज हैं अपराध।
देवनगर थाना क्षेत्र में एक किराना दुकान से धमकाकर सामान लेने वाले दो नाबालिग आरोपियों को रविवार रात पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से लूटी गई मोटरसाइकिल, दो तलवारें और चांदी की चेन बरामद की गई है।
.
घटना 13 जुलाई की सुबह की है। नरवर निवासी ह्रिदयमोहन बघेल की किराना दुकान पर दो युवक काली पल्सर बाइक से आए। उन्होंने करीब 200 रुपए का सामान लिया। पैसे मांगने पर तलवार दिखाकर जान से मारने की धमकी दी और फरार हो गए।
पैसे मांगने पर तलवार दिखाकर भागे।
पुलिस ने पटेल ढाबा के पास पकड़ा पुलिस ने मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए नकतरा जोड़, किशनपुर जोड़ और पटेल ढाबा के पास चेकिंग की। पटेल ढाबा के पास दो संदिग्ध युवक पल्सर बाइक से आते दिखे। तलाशी में दोनों के पास से तलवारें मिलीं। पूछताछ में उन्होंने भोपाल से बाइक और चांदी की चेन लूटना स्वीकार किया।
दोनों आरोपी नाबालिग पकड़ाए आरोपियों की उम्र 16 साल है। एक आरोपी जनता नगर, खतीजा मस्जिद के पास, करोंद का रहने वाला है। दूसरा विश्वकर्मा नगर, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी का निवासी है। दोनों के खिलाफ पहले से भी कई अपराध दर्ज हैं। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।