Hyundai ने लॉन्च की सबसे सस्ती Aura सेडान, कीमत से फीचर्स तक की पूरी डिटेल

Hyundai ने लॉन्च की सबसे सस्ती Aura सेडान, कीमत से फीचर्स तक की पूरी डिटेल


Last Updated:

Hyundai ने अपनी पॉपुलर सेडान Aura को अपडेट किया है और नया S AMT वेरिएंट लॉन्च किया है. इसकी कीमत ₹8.08 लाख है, जो सबसे किफायती ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वेरिएंट है.

हाइलाइट्स

  • Hyundai Aura S AMT वेरिएंट ₹8.08 लाख में लॉन्च.
  • Aura S AMT में 6 एयरबैग्स और ESC शामिल.
  • Aura S AMT में 1.2L 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन है.
नई दिल्ली. Hyundai इंडिया में बेहद सफल कार ब्रांड्स में शुमार किया जाता है. कंपनी के पास एक बड़े प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के साथ साथ एक बड़ा कस्टमर बेस भी है. नए कस्टमर्स को अट्रैक्ट करने के लिए कंपनी लगातार नए मॉडल्स लॉन्च करती रहती है, साथ ही पुराने मॉडल्स को लगातार अपडेट भी करती रहती है. अब कंपनी ने अपनी पॉपुलर सब 4 मीटर सेडान Hyundai Aura को अपडेट किया है.

सबसे सस्ता AMT वेरियंट
अपनी एंट्री-लेवल सेडान Aura के साथ, Hyundai ने एक नए वेरिएंट की जरूरत को पहचाना और इसे पेश किया. इस वेरियंट का नाम S AMT है, यह नया वेरिएंट अब सबसे किफायती ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वेरिएंट है और इस कीमत पर ये मॉडल काफी फीचर लोडेड है और एक बेहतरीन वैल्यू फॉर मनी ऑप्शन है.

Hyundai Aura S AMT
Hyundai Aura S AMT वेरिएंट के लॉन्च से पहले, कंपनी केवल एक ऑटोमैटिक वेरिएंट SX+ AMT पेश करती थी. इसकी कीमत ₹8.95 लाख (एक्स-शोरूम) थी. अब, कंपनी ने Aura S AMT के लॉन्च के साथ ऑटोमैटिक वेरिएंट लाइनअप को एक्सटेंड किया है, जिसकी कीमत ₹8.08 लाख (एक्स-शोरूम) है, जो Aura के साथ सबसे किफायती ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वेरिएंट है.

SX+ AMT
SX+ AMT की तुलना में, हाल ही में लॉन्च किया गया S AMT खरीदारों को अधिक किफायती कीमत पर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑफर करता है, इसे ₹87,000 कम कीमत पर पेश किया गया है. Hyundai Aura S AMT में 6 एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल और बाकी सेफ्टी फीचर्स शामिल हैं. गौरतलब है कि Aura S AMT में LED DRLs (डे टाइम रनिंग लाइट्स), TPMS (टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम) और इलेक्ट्रिकली ऑपरेटेड ORVMs (आउटसाइड रियर व्यू मिरर्स) भी शामिल हैं, जिनमें LED टर्न इंडिकेटर्स भी हैं. हाल ही में लॉन्च किए गए S AMT का मैनुअल गियरबॉक्स वेरिएंट की कीमत ₹7.38 लाख (एक्स-शोरूम) है.

1.2L 4-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन
Hyundai Aura सेडान के वेरिएंट लाइनअप में, S ट्रिम लेवल बेस E ट्रिम लेवल के ऊपर और कॉर्पोरेट ट्रिम लेवल के नीचे प्लेस है. Aura S AMT में वही 1.2L 4-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड Kappa पेट्रोल इंजन है, जो 82 bhp की पीक पावर और 114 Nm की पीक टॉर्क जेनेरेट करने में सक्षम है, जो 5-स्पीड AMT से जुड़ा हुआ है.

homeauto

Hyundai ने लॉन्च की सबसे सस्ती Aura सेडान, कीमत से फीचर्स तक की पूरी डिटेल



Source link