Last Updated:
Ujjain News: डीएफओ पीडी ग्रेबियल ने लोकल 18 से कहा कि पहले से ही हमारा नवलखी क्षेत्र रिजर्व फोरेस्ट एरिया है. यह 200 हेक्टेयर का एरिया है. उसी में चिड़ियाघ को 300 करोड़ रुपये की लागत से बसाने की तैयारी है. हमें …और पढ़ें
दरअसल मध्य प्रदेश को टाइगर स्टेट के रूप में जाना जाता है, वहीं कूनो में चीते राज्य की शान बढ़ाते हैं. अब यही बाघ और चीते महाकाल की नगरी अवंतिका उज्जैनी में भी घूमते हुए नजर आने वाले हैं. इसकी पुष्टि उज्जैन वन विभाग के डीएफओ पीडी ग्रेबियल ने की है. उन्होंने लोकल 18 से कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की मंशा पर उज्जैन में चिड़ियाघर का प्रस्ताव चल रहा है. यह चिड़ियाघर शहर के मक्सी मार्ग स्थित बने नवलखी इको पार्क में ही बनाया जाएगा, जो करीब 200 हेक्टेयर में होगा.
सिंहस्थ 2028 से पहले होगा तैयार
डीएफओ पीडी ग्रेबियल ने आगे कहा कि पूर्व से ही हमारा नवलखी क्षेत्र रिजर्व फोरेस्ट एरिया है. यह 200 हेक्टेयर का है. उसी में इसे 300 करोड़ रुपये की लागत से बसाने की तैयारी है. यह हमारा 20 साल का मास्टर प्लान है. हमें इसे सिंहस्थ 2028 से पहले देना है. उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन के लिए देश ही नहीं बल्कि दुनिया से पर्यटक आते हैं. उसी को ध्यान में रखते हुए इसे तैयार किया जाना है. उज्जैन आने वाले सैलानी यहां की वाइल्ड लाइफ को भी जान पाएंगे. कुल मिलाकर यह वाइल्ड लाइफ अध्ययन का केंद्र होगा.