आजादी के 78 साल बाद इस गांव में खुलेगा स्कूल: आलीराजपुर में नर्मदा किनारे बसा है काकडसीला गांव, सर्वे कर 275 चिन्हित किए – alirajpur News

आजादी के 78 साल बाद इस गांव में खुलेगा स्कूल:  आलीराजपुर में नर्मदा किनारे बसा है काकडसीला गांव, सर्वे कर 275 चिन्हित किए – alirajpur News


आलीराजपुर में नर्मदा नदी किनारे स्थित काकडसीला गांव में आजादी के बाद पहली बार स्कूल खुलने जा रहा है। शिक्षा विभाग ने इसकी मंजूरी दे दी है। यहां पहली बार प्राइमरी स्कूल खोला जाएगा। इसके लिए गांव में ही भवन तैयार किया जाएगा। बड़ी बात ये है कि गांव के कि

.

बड़ी बात ये है कि गांव में आज तक न सड़क है न बिजली और न ही शिक्षा की व्यवस्था है। पाठशाला अभियान के तहत सामाजिक कार्यकर्ताओं ने शिक्षा से वंचित गांवों का सर्वे किया। इसके बाद जनपद शिक्षा कार्यालय को रिपोर्ट सौंपी गई। कार्यालय ने बीआरसी सरदार चौहान को जांच का जिम्मा सौंपा।

गांव वालों ने सहयोग का किया वादा

मथवाड़ क्षेत्र के शिक्षक हुकमसिंह वर्मा ने काकडसीला, छोटी सिरखड़ी और गुटबारी फलिया का दौरा कर स्कूल सेंटर का आवेदन तैयार किया। ग्रामीणों ने बच्चों की पढ़ाई में पूरा सहयोग देने का वादा किया। उनका कहना है कि राजाओं के समय से यहां की स्थिति में बदलाव नहीं आया है।

लोक अधिकार मंच आलीराजपुर के कार्यकर्ताओं और मथवाड़ संकुल के शिक्षकों ने मिलकर अभियान चलाया। मथवाड़ प्राचार्य सोमसिंह डावर ने क्षेत्र के बच्चों के लिए हॉस्टल सुविधा की मांग की है। उन्होंने अभिभावकों को बच्चों को हॉस्टल में भेजने के लिए प्रेरित किया।

सामाजिक कार्यकर्ता विजय कलेश के मुताबिक गांव में एक साल से लेकर 15 साल तक के 275 बच्चे चिन्हित किए गए हैं। ये बच्चे अभी तक स्कूल नहीं जा पाए हैं। शिक्षा की कमी के कारण यहां जन जागरूकता का अभाव है, इसलिए समुदाय अपनी आवश्यकताओं को शासन-प्रशासन तक नहीं पहुंचा पा रहा है।



Source link