छतरपुर के बिजावर विकासखंड के देवरी गांव में बड़ी संख्या में लोगों के बीमार होने की सूचना पर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को तत्काल रेस्पॉन्स दिया। धसान और काठन नदी के बीच बसे इस गांव तक कोई पक्का रास्ता नहीं होने के कारण मेडिकल और प्रशासनिक ट
.
नदी के बीच बसा गांव, नाव से पहुंचा प्रशासन गांव में पहुंची टीम में तहसीलदार अभिनव शर्मा, बीएमओ डॉ. महेश त्रिवेदी, एसडीआरएफ प्लाटून कमांडर विनीत तिवारी और स्वास्थ्य अमला शामिल था। टीम ने गांव में 20-25 परिवारों की स्वास्थ्य जांच की। कई महिलाएं और बच्चे दस्त, उल्टी, बुखार और संक्रमण से पीड़ित मिले। सभी को प्राथमिक उपचार देकर दवाएं वितरित की गईं।
टीम ने गांव में 20-25 परिवारों की हेल्थ टेस्ट किया।
स्थायी सड़क की मांग फिर उठी ग्रामीण मुन्नालाल तिवारी ने बताया कि हर साल बारिश के दौरान गांव का संपर्क पूरी तरह कट जाता है। इस बार भी प्रशासन की टीम नाव से ही पहुंच सकी। उन्होंने गांव तक स्थायी सड़क निर्माण की मांग दोहराते हुए कहा कि ऐसी स्थिति में समय पर इलाज मिलना मुश्किल हो जाता है।
प्रशासन ने दिया आश्वासन बीएमओ डॉ. त्रिवेदी ने कहा कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। बीमार लोगों की निगरानी जारी रहेगी और जरूरत पड़ने पर आगे का इलाज सुनिश्चित किया जाएगा। प्रशासन ने भी गांव तक पहुंच सुविधा के स्थायी समाधान के संकेत दिए हैं।