MP News Live Update: दोस्त की जान बचा ली… पर तेज बहाव में खुद बह गया किशोर, छतरपुर में दर्दनाक हादसा

MP News Live Update: दोस्त की जान बचा ली… पर तेज बहाव में खुद बह गया किशोर, छतरपुर में दर्दनाक हादसा


Live now

Last Updated:

MP Live News: मध्यप्रदेश के हर कोने से ताजा खबरों के लिए News18 से जुड़े रहें. यहां आपको राजनीतिक हलचल, क्राइम, प्राकृतिक आपदाएं, स्थानीय विकास तक हर क्षेत्र की बड़ी से बड़ी और छोटी से छोटी खबरें मिलेंगी.

Chhatarpur News: छतरपुर ज़िले के ईशानगर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. पठादा के पास नाथन पुरवा की घट में तेज़ बहाव वाले नाले में 16 वर्षीय नाबालिग बह गया. उसका अब तक कोई सुराग नहीं मिला है. जानकारी के अनुसार, नाबालिग अपने दोस्त के साथ नाले के पास मौजूद था. अचानक उसका दोस्त पानी में डूबने लगा. दोस्त को डूबता देख नाबालिग ने बहते पानी में छलांग लगा दी.

साहस दिखाते हुए दोस्त की जान बचा ली. लेकिन, वह खुद तेज़ बहाव में बह गया. घटना की सूचना मिलते ही SDRF की टीम मौके पर पहुंची और देर रात तक रेस्क्यू अभियान चलाया गया, मगर रात होने और अंधेरे की वजह से तलाश अभियान को अस्थायी रूप से रोकना पड़ा. आज सुबह एक बार फिर से रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया गया है. नाबालिग के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

वहीं पूरे गांव में मातम का माहौल है. प्रशासन और राहत दल लगातार नाबालिग की तलाश में जुटे हुए हैं, मगर खबर लिखे जाने तक उसका कोई पता नहीं चल पाया था. मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण भी जमा हैं और लोग सुरक्षित रहने की अपील कर रहे हैं. घटना ने सभी को गहरा झकझोर कर रख दिया है.

homemadhya-pradesh

दोस्त को बचा लिया, पर तेज बहाव में खुद बह गया किशोर, छतरपुर में दर्दनाक हादसा



Source link