मौसम किसानों और आम नागरिकों के लिए अनुकूल बना हुआ है।
छिंदवाड़ा जिले में मानसून सक्रिय बना हुआ है। इस साल अब तक जिले में औसतन 425.2 मिमी यानी करीब 16.73 इंच बारिश दर्ज की गई है। यह पिछले साल की तुलना में कहीं ज्यादा है। बीते वर्ष इसी अवधि तक जिले में सिर्फ 288.4 मिमी (11.35 इंच) बारिश हुई थी। इस बार साम
.
बीते 24 घंटों में हल्की बारिश 14 जुलाई सुबह 8 बजे तक समाप्त 24 घंटों के दौरान जिले में औसतन 2.3 मिमी (0.09 इंच) वर्षा हुई। आंकड़ो में देखिए कहां कितनी बारिश हुई…
- छिंदवाड़ा- 1.4 मिमी (0.06 इंच)
- तामिया- 7.0 मिमी (0.28 इंच)
- चौरई- 10.2 मिमी (0.40 इंच)
- हर्रई- 2.2 मिमी (0.09 इंच)
- बिछुआ- 2.0 मिमी (0.08 इंच)
- जुन्नारदेव- 2.0 मिमी (0.08 इंच)
- उमरेठ- 0.6 मिमी (0.02 इंच)
बारिश के बाद सड़क पर पानी बहने लगा।
1 जून से 14 जुलाई तक के आंकड़े
- छिंदवाड़ा- 330.2 मिमी (13.00 इंच)
- मोहखेड़- 288.9 मिमी (11.37 इंच)
- तामिया- 467.0 मिमी (18.38 इंच)
- अमरवाड़ा- 486.6 मिमी (19.15 इंच)
- चौरई- 341.0 मिमी (13.42 इंच)
- हर्रई- 666.7 मिमी (26.25 इंच)
- बिछुआ- 345.6 मिमी (13.61 इंच)
- परासिया- 299.5 मिमी (11.79 इंच)
- जुन्नारदेव- 446.8 मिमी (17.59 इंच)
- चांद- 411.3 मिमी (16.19 इंच)
- उमरेठ- 509.6 मिमी (20.06 इंच)
दोपहर की बारिश से राहत सोमवार दोपहर को छिंदवाड़ा, परासिया, तामिया और चंदामेटा क्षेत्र में अचानक बारिश हुई। इससे दो दिनों से जारी तेज धूप और उमस से लोगों को राहत मिली। बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई और मौसम सुहावना हो गया। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। मौसम किसानों और आम नागरिकों के लिए अनुकूल बना हुआ है।