PHOTOS: यह हैं जबलपुर के प्रसिद्ध शिव मंदिर, यहां दर्शन मात्र से पूरी होती हैं मनोकामनाएं, सावन में उमड़ती है भक्तों की भारी भीड़

PHOTOS: यह हैं जबलपुर के प्रसिद्ध शिव मंदिर, यहां दर्शन मात्र से पूरी होती हैं मनोकामनाएं, सावन में उमड़ती है भक्तों की भारी भीड़


Last Updated:

Famous Shiv Mandir in Jabalpur: जबलपुर अपनी ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत के लिए प्रसिद्ध है. इसके अलावा इस शहर में तमाम मशहूर मंदिर भी हैं. आज हम आपको जबलपुर शिव मंदिरों के बारे में बता रहे हैं, जहां भक्‍तों की सभी मुरादें पूरी होती हैं.

सावन का महीना शुरू हो गया है. श्रद्धालु शिव भक्ति में डूबे हुए हैं. जबलपुर शहर में कई प्रसिद्ध भोले नाथ के मंदिर, जहां जाने से मान्यताएं पूरी होती हैं, जिसमें से पहला विजय नगर, कचनार सिटी है. यहां मध्यप्रदेश की सबसे बड़ी भव्य शिव मूर्ति है, जिनकी ऊंचाई 76 फीट है.

b

यह मंदिर शिव भक्तों के लिए एक विशेष पूजा स्थल है. मूर्ति के नीचे गुफा बनाई गई है, जिसके अंदर 12 शिवलिंग भी स्थापित हैं. इस मंदिर में हजारों की संख्या में श्रद्धालु सावन महीने में आते हैं, जिसका अद्भुत नजारा देखते ही बनता है.

c

जबलपुर में स्थापित गुप्तेश्वर महामंदिर के शिवलिंग का निर्माण भगवान श्री राम ने वनवास के दौरान किया था. जिसका उल्लेख महापुराण, बाल्मीकि रामायण और नर्मदापुराण जैसे ग्रंथों में भी मिलता है. इसके बाद से ही स्वयं सिद्ध गुप्तेश्वर महादेव मंदिर को रामेश्वरम का उपलिंग कहा जाता है.

d

जबलपुर के 64 योगिनी में वर्षों पुरानी भगवान शिव की मूर्ति है. खास बात यह है कि यहां भगवान शिव की मूर्ति देवियों की मूर्तियों के बीच में है. भगवान शिव यहां अपने वाहन नंदी पर माता पार्वती के साथ विराजमान हैं.

e

यह देश की अनोखी शिव प्रतिमा है, जिसमें भगवान शिव माता पार्वती के साथ नदी पर बैठे नजर आ रहे हैं. जिसे देखने टूरिस्ट आते हैं. यह मंदिर तांत्रिक शिक्षा और साधना के केंद्र के रूप में भी जाना जाता है. यहां बड़ी संख्या में भक्त पूजा अर्चना के लिए आते हैं और मान्यता है कि यहां बाबा के दर्शन से भक्तों का उद्धार होता है.

f

जबलपुर में कैलाश धाम उन स्थानों में से एक है. जहां कावड़ यात्रा के लिए सबसे ज्यादा लोग आते हैं. यह मंदिर जंगल के बीच काफी ऊंचाइयों पर बना हुआ है. यहां भोलेनाथ सफेद पिंडी के रूप में विराजमान है.

g

जहां प्रकृति का भी शानदार नजारा भी देखने को मिलता है. यह मंदिर जबलपुर के खमरिया स्थित मटामर में स्थित है. जहां भक्त भोलेनाथ को नर्मदा जल चढ़ाने आते हैं.

homemadhya-pradesh

यह हैं जबलपुर के प्रसिद्ध शिव मंदिर, दर्शन मात्र से पूरी होती हैं मनोकामनाएं



Source link