Last Updated:
Lemon Farming Tips: नींबू के पेड़ 10 से 12 साल तक फल देते हैं. एक पेड़ से साल में करीब 200 से 300 नींबू निकलते हैं. बस इसकी बागवानी का सही तरीका जान लें..
हाइलाइट्स
- नींबू की खेती से कई सालों तक मुनाफा
- नींबू के पेड़ 10-12 साल तक फल देते हैं
- नींबू की कीमत 3-10 रुपए प्रति नग मिलती है
बीते वर्षों में खरगोन में कई किसान नींबू के बगीचे लगाकर लाखों का मुनाफा कमा रहे हैं. उद्यानिकी वैज्ञानिक डॉ. एसके त्यागी बताते हैं कि नींबू के पेड़ 10 से 12 साल तक फल देते हैं. एक पेड़ से साल में करीब 200 से 300 नींबू निकलते हैं. बाजार में नींबू की कीमत 3 से 10 रुपए प्रति नग तक मिल जाती है, यानी एक बार मेहनत करने के बाद कई साल तक आमदनी होती रहती है. नींबू का बागीचा खरगोन की जलवायु में बढ़िया से पनप रहा है.
आगे बताया, नींबू की खेती के लिए साईं शरबती ज्यादा उपयोगी मानी जाती हैं. 15 जुलाई से 15 अगस्त का समय पौधे लगाने के लिए सबसे अच्छा होता है. पौधे 20 बाय 20 फीट की दूरी पर लगाए जाते हैं. हर गड्ढे में सड़ी हुई गोबर खाद और नीम खली मिलाकर मिट्टी भरनी चाहिए. शुरुआती एक-दो साल पौधों की देखरेख करना जरूरी होता है. पानी के लिए ड्रिप लगाए, इससे पानी की बचत होती है.
पौधों को सपोर्ट देना जरूरी
पानी ज्यादा न ठहरे इसका ध्यान रखना होता है. सिंचाई भी नियमित अंतराल पर जरूरी है. रोग से बचाव के लिए जैविक दवाओं का इस्तेमाल फायदेमंद होता है. अगर समय-समय पर गुड़ाई और टहनियों की कटाई की जाए तो उत्पादन और अच्छा होता है. पौधे लगाते समय सपोर्ट के लिए एक बांस का खंबा गाड़ दें, उसे रस्सी से बांध दें ताकि गिरे नहीं.
इन बातों का भी रखे ध्यान
पौधा लगाते समय सावधानी रखें. पौधे की जड़ टूटे नहीं. थैली में जितना लगा है, उतना ही जमीन में लगाएं. पौधा गड्ढे के बीचों बीच लगाएं. ग्राफ्टिंग वाला हिस्सा जमीन से 6 इंच ऊपर रखें. लगाने के तुरंत बाद सिंचाई जरूर करें. बता दें कि किसानों को नींबू बेचने के लिए अब मंडी तक सीमित नहीं रहना पड़ता. गांव के हाट बाजार से लेकर होटल, अचार कंपनियां और जूस सेंटर तक सीधी सप्लाई की जा सकती है.