टेस्ला ने जो कार भारत में लॉन्च की, उसमें 2 सीट ज्यादा लगाकर चीन में बेचने की तैयारी, भारत से आधी होगी कीमत

टेस्ला ने जो कार भारत में लॉन्च की, उसमें 2 सीट ज्यादा लगाकर चीन में बेचने की तैयारी, भारत से आधी होगी कीमत


Last Updated:

टेस्ला ने भारत में मॉडल Y और मॉडल 3 लॉन्च किए हैं. चीन में टेस्ला मॉडल Y का 6-सीट वाला वेरियंट पेश करेगी. चीन में BYD से टक्कर के चलते यह रणनीतिक कदम है. कीमत अभी घोषित नहीं हुई है.

हाइलाइट्स

  • टेस्ला ने भारत में मॉडल Y और मॉडल 3 लॉन्च किए.
  • चीन में टेस्ला मॉडल Y का 6-सीट वेरियंट पेश करेगी.
  • चीन में मॉडल Y की कीमत भारत से आधी हो सकती है.
नई दिल्ली. टेस्ला ने हाल ही में भारत में एंट्री की है. कंपनी ने टेस्ला मॉडल Y और मॉडल 3 लॉन्च किए हैं. भारत में कंपनी मॉडल Y का जो मॉडल भारत में लॉन्च किया है उसी का अपग्रेडेड वर्जन टेस्ला अब चीन में लॉन्च करने वाली है. टेस्ला चीन में अपने लोकप्रिय मॉडल Y SUV का लंबा, 6-सीट वाला वेरियंट पेश करने जा रही है. यह कंपनी का रणनीतिक कदम है. चीन में बीते कई महीनों से BYD टेस्ला को कड़ी टक्कर दे रही है. दुनिया के सबसे बड़े इलेक्ट्रिक वाहन (EV) बाजार में अपना मार्केट शेयर वापस हटाने के लिए कंपनी ने टेस्ला मॉडल Y का नया मॉडल लॉन्च करने जा रही है.

मॉडल Y L
नए वेरिएंट को मॉडल Y L नाम दिया गया है. अमेरिकी EV दिग्गज ने बुधवार को चीनी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में इसकी घोषणा की. हालांकि कंपनी ने अभी तक नए मॉडल के बारे में डिटेल्स शेयर नहीं की हैं, लेकिन नए मॉडल की लंबाई लगभग 5 मीटर है और व्हीलबेस 3.04 मीटर है, जो स्टैंडर्ड वेरियंट से थोड़ा लंबा है.

कितनी होगी कीमत?
टेस्ला ने मॉडल Y L की कीमत की घोषणा नहीं की है, लेकिन वर्तमान में बेस मॉडल Y की कीमत चीन में 263,500 युआन (US$36,715) से शुरू होती है. रुपये में ये कीमत करीब 31 लाख है जो भारत में लॉन्च हुए मॉडल की आधी है. मॉडल Y टेस्ला का ग्लोबल लेवल पर सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल है, जिसमें शंघाई गिगाफैक्ट्री एक प्रमुख प्रोडक्शन हाउस है जो कार निर्माता की ग्लोबल प्रोडक्शन कपैसिटी का 40 प्रतिशत से ज्यादा कॉन्ट्रिब्यूशन देता है.

चीन पैसेंजर कार एसोसिएशन के आंकड़े
चीन पैसेंजर कार एसोसिएशन के अनुसार, मॉडल Y ने 2024 में 480,000 से ज्यादा एनुअल डिलिवरी की है जिसमें पेट्रोल कारें भी शामिल हैं. जून में, शंघाई गिगाफैक्ट्री ने 61,000 मॉडल Y डिलीवरी की रिपोर्ट की, जो YoY की 3.7 प्रतिशत की ग्रोथ थी. टेस्ला की ग्लोबल सेल दूसरी तिमाही में साल दर साल 13.5 प्रतिशत गिरकर 384,122 यूनिट्स पर आ गई. चीन में, कंपनी ने दूसरी तिमाही में 128,803 कारों की डिलीवरी की, जो साल दर साल 11.7 प्रतिशत की गिरावट थी.

homeauto

टेस्ला ने जो कार भारत में लॉन्च की, 2 सीट ज्यादा लगाकर अब चीन में बिकेगी



Source link