6 गेंद पर 19 रन की जरूरत, लगातार 4 छक्के जड़कर विपक्षी के जबड़े से छीन ली थी

6 गेंद पर 19 रन की जरूरत, लगातार 4 छक्के जड़कर विपक्षी के जबड़े से छीन ली थी


Last Updated:

Carlos Brathwaite 4 Consecutive Sixes: 6 फुट 3 इंच लंबे वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर कार्लोस ब्रैथवेट 37 साल के हो गए. ब्रैथवेट ने साल 2016 में टी20 विश्व कप के फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम ओवर में लगातार 4 छक्क…और पढ़ें

कार्लोस ब्रैथवेट ने लगातार 4 छक्के जड़कर टीम को वर्ल्ड चैंपियन बनाई थी.

हाइलाइट्स

  • कार्लोस ब्रैथवेट 37 साल के हो गए
  • ब्रैथवेट ने 2016 टी20 विश्व कप में किया था ‘जादू’
  • विंडीज को दूसरी बार टी20 में विश्व चैंपियन बनाया था

नई दिल्ली. कार्लोस ब्रैथवेट वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर में शुमार हैं. 6 फुट 3 इंच लंबे इस ऑलराउंडर ने 2016 टी20 विश्व कप फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ बेन स्टोक्स के ओवर में लगातार 4 छक्के जड़कर टीम को वर्ल्ड चैंपियन बनाया था. ब्रैथवेट ने ये ऐतिहासिक पारी कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेली थी. ब्रैथवेट उस समय क्रीज पर उतरे जब टीम को उनकी जरूरत थी. उनके मैदान पर कदम रखते ही जो हुआ, वह किसी जादू से कम नहीं था. आखिरी आवर में विंडीज को जीत के लिए 19 रन की दरकार थी. ब्रैथवेट ने रौद्र रुप दिखाया और उनकी टीम दूसरी बार विश्व कप जीतने में सफल रही.

3 अप्रैल 2016 को ईडन गार्डन्स में टी20 फाइनल में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टीमें आमने सामने थीं. इंग्लैंड ने पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी, जबकि वेस्टइंडीज ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मेजबान भारत को 7 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था. वेस्ट इंडीज ने टॉस जीतकर इंग्लैंड के खिलाफ गेंदबाजी का फैसला किया. यह वेस्ट इंडीज के लिए एक शानदार शुरुआत थी क्योंकि इंग्लैंड ने जल्दी ही जेसन रॉय और एलेक्स हेल्स के विकेट खो दिए, जिससे इंग्लैंड का स्कोर 1.5 ओवर में आठ रन पर 2 विकेट हो गया. कप्तान इयोन मॉर्गन आए लेकिन वे भी ज्यादा देर टिक नहीं पाए और इंग्लैंड का स्कोर 4.4 ओवर में 23 रन पर तीन विकेट हो गया.

शीर्ष क्रम के पतन के बाद जो रूट ने कमान संभाली और जोस बटलर (36) के साथ एक मजबूत साझेदारी बनाई. हालांकि बटलर को ब्रैथवेट ने आउट कर दिया और स्कोर 11.2 ओवर में 84/4 हो गया. जो रूट ने टिके रहते हुए शानदार अर्धशतक बनाया, लेकिन वे 54 रन पर आउट हो गए. बेन स्टोक्स (13), क्रिस जॉर्डन (12) और डेविड विली (21) ने भी जरूरी रन बनाए, जिससे इंग्लैंड 20 ओवर में 155/9 का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा कर सका. ड्वेन ब्रावो (3/37) और ब्रैथवेट (3/23) ने गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन किया और इंग्लैंड को समेट दिया.

ईडन गार्डंस में वेस्ट (इंडीज को 156 रन का लक्ष्य मिला था. और उनकी टीम में बड़े हिटर होने के कारण यह कैरेबियाई खिलाड़ियों के लिए आसान लग रहा था, लेकिन इंग्लैंड ने कुछ और ही योजना बनाई थी. वेस्ट इंडीज ने लक्ष्य का पीछा करते हुए जल्दी ही जॉनसन चार्ल्स और क्रिस गेल के विकेट को जल्द ही खो दिया. जिससे 1.3 ओवर में वेस्ट इंडीज का स्कोर पांच रन पर दो विकेट हो गया. जो इंग्लैंड की शुरुआत के समान था. लेकिन मार्लोन सैमुअल्स ने इंग्लिश गेंदबाजों को कड़ी टक्कर दी और तीसरे नंबर के बल्लेबाज ने जमकर रन बनाए. दुर्भाग्यवश सैमुअल्स को दूसरे छोर से समर्थन नहीं मिला. ड्वेन ब्रावो ने 25 रन का योगदान दिया, लेकिन उन्हें आदिल रशीद ने आउट कर दिया.

स्टोक्स के ओवर की पहली गेंद पर ब्रैथवेट ने डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर जोरदार छक्का जड़ दिया. इसके बाद 5 गेंदों पर 13 रन चाहिए थे. दूसरी गेंद को ब्रैथवेट ने वाइड लॉन्ग ऑन के ऊपर से छक्के के लिए बाउंड्री से बाहर भेज दिया. तीसरी गेंद पर ब्रैथवेट ने ताकत के साथ छक्का जड़कर गेंद को बहुत दूर भेज दिया. अब विंडीज को 3 गेंद पर एक रन चाहिए थे. फिर ब्रैथवेट ने चौथी गेंद पर छक्का जड़कर अपनी टीम को विश्व कप दिला दिया और अपना नाम इतिहास में दर्ज करा लिया.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

6 गेंद पर 19 रन की जरूरत, लगातार 4 छक्के जड़कर विपक्षी के जबड़े से छीन ली थी



Source link