आरोपियों की पहचान परवेज पठान (21) और सिकंदर पठान (27) के रूप में हुई है।
मंदसौर की अफजलपुर पुलिस ने गुरुवार शाम दलोदा बिलात्री रोड से दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 130 ग्राम एमडी ड्रग्स और 1 किलो डोडाचूरा जब्त किया गया है। इसकी कीमत 13 लाख रुपए के करीब बताई जा रही है। कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर की
.
आरोपियों की पहचान भावगढ़ निवासी परवेज पठान (21) और सिकंदर पठान (27) के रूप में हुई है। दोनों बजाज पल्सर बाइक से जा रहे थे। तलाशी के दौरान पुलिस ने उनके पास से 13 लाख रुपए कीमत की 130 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स और 2 हजार रुपए का एक किलो डोडाचूरा बरामद किया। साथ ही 50 हजार की मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है।
दो अन्य तस्करों के भी नाम आए सामने टीआई शैलेन्द्र सिंह कनेश ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पूछताछ में दो अन्य तस्करों के नाम सामने आए हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। पुलिस मादक पदार्थों के स्रोत और खरीदारों की जानकारी भी जुटा रही है।