रीवा में वाटरफॉल्स में लगाई गई पटवारियों की ड्यूटी: शनिवार और रविवार को पर्यटकों की बढ़ती है भीड़ ; क्योंटी और चचाई में रेलिंग नहीं – Rewa News

रीवा में वाटरफॉल्स में लगाई गई पटवारियों की ड्यूटी:  शनिवार और रविवार को पर्यटकों की बढ़ती है भीड़ ; क्योंटी और चचाई में रेलिंग नहीं – Rewa News


रीवा जिले के मनमोहक जलप्रपातों पर बढ़ती पर्यटक संख्या के साथ दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ रहा है। इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। कलेक्टर प्रतिभा पाल ने कोटवार और पुलिस के साथ अब पटवारियों की भी ड्यूटी लगा दी है।

.

बता दें कि, जिले में पूर्वा, क्योंटी और चचाई तीन प्रमुख जलप्रपात हैं, जहां वीकेंड पर पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ती है। हालांकि, पूर्वा जलप्रपात को छोड़कर चचाई और क्योंटी में अभी तक सुरक्षा रेलिंग तक नहीं लगाई गई है।

रीवा में तीनों प्रमुख जलप्रपातों पर वीकेंड में पर्यटकों की भीड़ उमड़ती है।

वीकेंड पर लगेगी पुलिस-पटवारियों की ड्यूटी

कलेक्टर प्रतिभा पाल ने बताया कि शनिवार और रविवार को विशेष सावधानी की जरूरत होती है। इसलिए वीकेंड पर कोटवार, पुलिस और ग्राम पंचायत कर्मियों के अलावा पटवारियों को भी तैनात किया जाएगा। साथ ही खतरनाक स्थानों पर रेलिंग लगाने का काम भी किया जाएगा।

लोग बोले- इससे पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी

स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रशासन का यह कदम पर्यटकों की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि अक्सर रोमांच या लापरवाही के चलते दुर्घटनाएं होती हैं। इन उपायों से जलप्रपातों की सुंदरता का आनंद लेने के साथ पर्यटकों की सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी।



Source link