Last Updated:
Cricketers Who Married Their Relatives : क्रिकेट की दुनिया में नाम कमाने वाले कई ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्होंने अपने रिश्तेदार से शादी की है. पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाड़ियों के नाम लिस्ट में सबसे ज्यादा हैं.
भारतीय क्रिकेट टीम के विस्फोट बल्लेबाज रहे वीरेंद्र सहवाग मैदान पर जितने बेखौफ होकर चौके छक्के लगाते थे उतने ही खुले दिल के इंसान भी हैं. उनको अपने दिल की बात रखने के लिए जाना जाता है और निजी जीवन में भी जब रिश्ते में आने वाली आरती से प्यार हुआ तो सबके सामने खुलकर अपनी बात रखी.

पूर्व भारतीय विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने 2004 में दूर के रिश्ते में आने वाली आरती अहलावत से शादी की थी. आरती की मौसी की शादी सहवाग के चचेरे भाई से हुई थी. दोनो के बीच रिश्ता होने की वजह से परिवार वालों को ये शादी मंजूर नहीं थी और उनको आरती को जीवनसाथी बनाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी.

पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने अपनी मामा की बेटी नादिया से शादी की थी. इस जोड़े ने 2000 में शादी की और उनकी चार बेटियां हैं. शाहिद अफरीदी की एक बेटी, अंशा अफरीदी की शादी स्टार पेसर शाहीन शाह अफरीदी से हुई है.

बांग्लादेश के स्टार पेसर मुस्तफिजुर रहमान ने अपनी मामा की बेटी सामिया परवीन से शादी की थी. स्टार लेफ्ट-आर्म पेसर ने 2019 में सामिया से शादी की थी. सामिया परवीन ढाका विश्वविद्यालय में मनोविज्ञान की छात्रा हैं.

मुस्लिम धर्म में रिश्ते में शादी बहुत आम बात है और ऐसा ही बांग्लादेश के क्रिकेटर मोसद्देक हुसैन ने किया. साल 2012 में उन्होंने अपने चारा की लड़की यानी चचेरी बहन शारमिन समीरा उषा से शादी की थी. मोसद्देक ने सिर्फ 16 साल की उम्र में शादी की थी.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार ओपनर रहे सईद अनवर ने भी अपने ही परिवार में शादी की थी. उन्होंने साल 1996 में चारा की लड़की यानी अपनी चचेरी बहन लुबना से शादी की थी. अनवर और लुबना की एक बेटी थी जिसका नाम बिस्माह था, जो 2001 में निधन हो गया.

पाकिस्तान की महान महिला क्रिकेटर बिस्माह मारूफ ने 2018 में अपने चारा के लड़के यानी चचेरे भाई अबरार अहमद से शादी की थी. बिस्माह ने अपने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में लाहौर में एक निजी समारोह में शादी की थी.