शर्मनाक! भिंड में बोरवेल को लेकर दबंगों ने अधिकारी को पीटा, Video Viral

शर्मनाक! भिंड में बोरवेल को लेकर दबंगों ने अधिकारी को पीटा, Video Viral


Last Updated:

Bhind Crime News: मध्यप्रदेश के भिंड जिले में दबंगों की दबंगई थमने का नाम नहीं ले रही है. कृषि विभाग में मीटिंग के दौरान एक अधिकारी से नहाने के लिए बोरवेल चालू करवाने की मांग की गई, मना करने पर जमकर मारपीट हुई.

कृषि अधिकारी की पिटाई!

हाइलाइट्स

  • बोरवेल को लेकर दबंगों ने अधिकारी को पीटा
  • अनिल सिंह राजावत पर हमला कर दिया
  • मीटिंग के बीच अधिकारी पर जानलेवा हमला
रवि रमन त्रिपाठी/ Bhind Crime News: मध्यप्रदेश के भिंड जिले से एक बार फिर दबंगई की चौंकाने वाली घटना सामने आई है. रोन थाना क्षेत्र के ग्राम गौरई स्थित शासकीय कृषि विभाग के कार्यालय में बैठक के दौरान कुछ दबंगों ने कृषि विस्तार अधिकारी अनिल सिंह राजावत पर हमला कर दिया. यह घटना उस समय हुई जब वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक चल रही थी. दबंगों ने पहले अधिकारी से बोरवेल चालू करवाने की मांग की और मना करने पर गाली-गलौज करते हुए जमकर मारपीट की.

मना करने पर गाली-गलौज की
जानकारी के अनुसार, कृषि विभाग के कार्यालय में बैठक के दौरान तीन दबंग वहां पहुंचे और अधिकारी अनिल राजावत से कहा कि उन्हें नहाना है, इसलिए बोरवेल चालू किया जाए. जब अधिकारी ने स्पष्ट किया कि फिलहाल विभागीय बैठक चल रही है और अभी यह संभव नहीं है, तो दबंगों ने तैश में आकर उन पर हमला कर दिया. इस दौरान उन्होंने अशोभनीय भाषा का प्रयोग करते हुए अधिकारी को जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गए.

सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे लोगों में आक्रोश और चिंता का माहौल है. एक ओर जहां हाल ही में गुरु पूर्णिमा के दिन ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के साथ भाजपा मंडल अध्यक्ष द्वारा की गई मारपीट का मामला शांत नहीं हुआ था, वहीं अब यह दूसरी शर्मनाक घटना सामने आई है. यह सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, जिससे प्रशासन और आम जनता की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं.

पुलिस ने कृषि विस्तार अधिकारी अनिल सिंह राजावत की शिकायत पर तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. संबंधित धाराओं में मामला पंजीबद्ध करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है.

सरकारी कार्यालयों में इस प्रकार की घटनाएं न केवल प्रशासन की कार्यप्रणाली को प्रभावित करती हैं, बल्कि यह संदेश भी देती हैं कि अगर अधिकारी ही सुरक्षित नहीं हैं, तो आम जनता की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित होगी? इस मामले ने जिले में कानून व्यवस्था को लेकर नई बहस छेड़ दी है. आम नागरिकों और कर्मचारियों की मांग है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो और भविष्य में ऐसी घटनाएं रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं.

Anuj Singh

Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digiatal), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked …और पढ़ें

Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digiatal), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked … और पढ़ें

homemadhya-pradesh

शर्मनाक! भिंड में बोरवेल को लेकर दबंगों ने अधिकारी को पीटा, Video Viral



Source link