नई दिल्ली (MP Teacher Vacancy 2025). मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) ने 2025 में प्राइमरी और मिडिल स्कूल शिक्षकों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके तहत कुल 13,089 प्राइमरी शिक्षक पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. एमपी स्कूल शिक्षक भर्ती प्रक्रिया स्कूल शिक्षा विभाग (10,150 पद) और जनजातीय कार्य विभाग (2,939 पद) के तहत सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए शुरू की गई है.
एमपी में प्राइमरी शिक्षक भर्ती के लिए 18 जुलाई 2025 से ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं. 1 अगस्त 2025 तक भरे गए फॉर्म ही स्वीकार किए जाएंगे. इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर फॉर्म भर सकते हैं.
एमपी शिक्षक भर्ती परीक्षा 31 अगस्त 2025 से शुरू होने की संभावना है. यह भर्ती अतिथि शिक्षकों के लिए खास तौर पर लाभकारी है. इन्हें आयु सीमा में 9 साल की छूट दी गई है (पुरुष: 49 वर्ष, महिला: 54 वर्ष). पात्रता में 10+2, D.El.Ed/B.El.Ed और MPTET (2020/2024) उत्तीर्ण होना शामिल है.
मध्य प्रदेश प्राइमरी शिक्षक भर्ती 2025
मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) ने प्राइमरी स्कूल शिक्षक चयन परीक्षा (PSTST) 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. यह भर्ती 13,089 प्राइमरी शिक्षक पदों के लिए है. इसके जरिए सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के रिक्त पद भरे जाएंगे.
एमपी शिक्षक भर्ती 2025 टाइमलाइन
आवेदन शुरू: 18 जुलाई 2025
आवेदन की अंतिम तारीख: 1 अगस्त 2025
परीक्षा तारीख: 31 अगस्त 2025 (संभावित)
एडमिट कार्ड: परीक्षा से कुछ दिन पहले esb.mp.gov.in पर उपलब्ध.
एमपी शिक्षक भर्ती परीक्षा पात्रता
शैक्षिक योग्यता: 10+2 (50% अंकों के साथ) और 2-वर्षीय डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed) या B.El.Ed.
मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (MPTET) 2020 या 2024 में उत्तीर्ण होना जरूरी.
आयु सीमा: सामान्य पुरुष: 21-49 वर्ष, सामान्य महिला: 21-54 वर्ष (अतिथि शिक्षकों के लिए छूट). आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी.
एमपी शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन कैसे करें?
- मध्य प्रदेश शिक्षक भर्ती परीक्षा फॉर्म भरने के लिए esb.mp.gov.in पर विजिट करें.
- मोबाइल/ईमेल के जरिए रजिस्ट्रेशन करें और पासवर्ड बनाएं.
- आवेदन पत्र में पर्सनल और शैक्षिक डिटेल्स भरें.
- डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, IMPS या मोबाइल वॉलेट के जरिए शुल्क का भुगतान करें.
एमपी शिक्षक भर्ती परीक्षा पैटर्न 2025
फॉर्मेट: कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT), कोई निगेटिव मार्किंग नहीं.
कुल प्रश्न: 100 (100 अंक)
अवधि: 2 घंटे
विषय
हिंदी: 15 प्रश्न
अंग्रेजी: 15 प्रश्न
गणित: 20 प्रश्न
विज्ञान: 30 प्रश्न
सामाजिक विज्ञान: 20 प्रश्न
मध्य प्रदेश में सरकारी शिक्षक का वेतन
मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में प्राइमरी शिक्षक को 32,800 से 44,900 प्रति माह तक का वेतन दिया जा सकता है (पे मैट्रिक्स लेवल के आधार पर). तय वेतन के साथ ही सरकारी शिक्षकों को महंगाई भत्ता और मध्य प्रदेश सरकार के नियमों के अनुसार अन्य सुविधाएं भी दी जाएंगी.
एमपी सरकारी शिक्षक चयन प्रक्रिया
लिखित परीक्षा: उम्मीदवारों को MPTET और PSTST 2025 में प्रदर्शन के आधार पर चुना जाएगा.
मेरिट लिस्ट: लिखित परीक्षा के अंकों के आधार पर.
दस्तावेज सत्यापन: फाइनल सिलेक्शन से पहले शैक्षिक और अन्य प्रमाणपत्रों की जांच.
अतिथि शिक्षकों को क्या छूट मिलेगी?
आयु में छूट: सामान्य पुरुषों के लिए 49 वर्ष और महिलाओं के लिए 54 वर्ष तक.
आरक्षण: 50% सीटें अतिथि शिक्षकों के लिए आरक्षित.