मैहर मंदिर में धमाका! वायरल Video देखकर हर कोई चौंका, पुलिस ने बताया…फर्जी, जानें पूरा माजरा

मैहर मंदिर में धमाका! वायरल Video देखकर हर कोई चौंका, पुलिस ने बताया…फर्जी, जानें पूरा माजरा


Last Updated:

Maihar Mandir Viral Video: मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध देवी मंदिर मैहर मां शारदा मंदिर में ब्लास्ट का एक फर्जी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. पुलिस ने जब हकीकत पता लगाई तब…

मैहर मंदिर फेक वीडियो.

हाइलाइट्स

  • मैहर मंदिर ब्लास्ट वीडियो फर्जी है.
  • पुलिस ने दो आरोपियों की पहचान की.
  • श्रद्धालुओं से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील.
रिपोर्ट: शिवेंद्र सिंह बघेल, सतना

पवित्र मां शारदा मंदिर को लेकर सोशल मीडिया पर एक फर्जी और भड़काऊ वीडियो वायरल हो रहा है. इस Video को देखने के बाद से स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं में भारी आक्रोश है. वीडियो में दिखाया गया कि मंदिर पर बम से हमला हुआ. पूरा मंदिर ध्वस्त हो गया. वीडियो पूरी तरह से कंप्यूटर एनिमेशन (VFX) से बनाया गया है, लेकिन इसे इस तरह पेश किया गया मानो असली घटना हो.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो दीपांशु नामक युवक द्वारा बनाया गया और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वायरल किया गया. वीडियो का मकसद धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना, अफवाह फैलाना या सोशल मीडिया पर लाइक और व्यूज बटोरना माना जा रहा है. जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ हड़कंप मच गया. कुछ लोग सच मान बैठे और वीडियो वायरल करने लगे.

पुलिस ने दो आरोपियों को चिन्हित किया
अब सच्चाई पता चलने पर लोग इसे सीधे धार्मिक आस्था पर हमला मान रहे हैं. मैहर के मां शरदा मंदिर ट्रस्ट ने प्रशासन से मामले का संज्ञान लेने को कहा. इसके बाद अफसरों ने तुरंत जांच के आदेश दिए हैं. पुलिस ने भी एक्शन में आ गई है. साइबर एक्सपर्ट से जांच करवाई. यूआरएल को ट्रेस कर लिया गया है. पुलिस ने वीडियो को पूरी तरह फर्जी बताया. इसके बाद दो आरोपियों की पहचान भी कर ली है.

ऐसी अफवाहों शेयर न करें…
मैहर के सीएसपी महेंद्र सिंह ने बताया, “यह वीडियो पूरी तरह से फेक है, इसमें दिखाया गया धमाका वास्तविक नहीं है. हमने दो लोगों को चिन्हित किया है और इनके खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है.” वहीं, मंदिर प्रबंधन समिति और प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे इस तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और सोशल मीडिया पर बिना सत्यापन किसी भी भड़काऊ कंटेंट को शेयर न करें.

homemadhya-pradesh

मैहर मंदिर में धमाका! वायरल Video देखकर हर कोई चौंका, पुलिस ने बताया…फर्जी



Source link