सीट आवंटन का आधार
MP NEET UG 2025 Counselling के लिए ऐसे करें आवेदन
वेबसाइट पर जाएं: dme.mponline.gov.in पर जाकर “DME MBBS/BDS Counselling” विकल्प पर क्लिक करें.
प्रोफाइल बनाएं: होमपेज पर “प्रोफाइल बनाएं” चुनें और अपने NEET UG रोल नंबर तथा पासवर्ड के जरिए लॉगिन करें.
पंजीकरण फॉर्म भरें: व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षणिक विवरण और आरक्षण संबंधी जानकारियां भरें. आवश्यक डॉक्यूमेंट्स स्कैन कर अपलोड करें.
विकल्प भरें और लॉक करें: पसंदीदा कॉलेजों और कोर्स की वरीयता दर्ज कर लॉक करें.
शुल्क भुगतान करें: ऑनलाइन माध्यम से रजिस्ट्रेशन शुल्क का भुगतान करें.
रसीद डाउनलोड करें: भुगतान की रसीद सेव करें और भविष्य के लिए उसका प्रिंटआउट निकाल लें.
एमपी नीट यूजी 2025 काउंसलिंग (राउंड 1) का शेड्यूल
रिक्त सीटों की घोषणा- 28 जुलाई, 2025
आपत्तियां दर्ज करने की अंतिम तिथि- 29 जुलाई, 2025
अंतिम रिक्तियों का प्रकाशन- 30 जुलाई, 2025
राज्य मेरिट लिस्ट जारी- 30 जुलाई, 2025
विकल्प भरना व लॉक करना- 31 जुलाई से 4 अगस्त, 2025
सीट आवंटन (राउंड 1) का परिणाम- 6 अगस्त, 2025
कॉलेज में रिपोर्टिंग और डॉक्यूमेंट्स- 7 से 11 अगस्त, 2025
प्रवेश रद्द / त्यागपत्र प्रक्रिया- 7 से 16 अगस्त, 2025
अपग्रेडेशन का विकल्प चुनना- 7 से 16 अगस्त, 2025
ध्यान देने वाली बात
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर जारी दिशा-निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें. समयसीमा के भीतर पंजीकरण एवं विकल्प भरना अनिवार्य है. किसी भी अपडेट या संशोधन के लिए dme.mponline.gov.in को नियमित रूप से चेक करते रहें.