MP NEET UG काउंसलिंग के लिए आवेदन शुरू,dme.mponline.gov.in के जरिए करें अप्लाई

MP NEET UG काउंसलिंग के लिए आवेदन शुरू,dme.mponline.gov.in के जरिए करें अप्लाई


MP NEET UG 2025 Counselling: मध्य प्रदेश चिकित्सा शिक्षा निदेशालय (DME) ने NEET UG 2025 के लिए राज्य स्तरीय काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने इस वर्ष नीट यूजी परीक्षा उत्तीर्ण की है, वे निर्धारित तिथि से आधिकारिक पोर्टल dme.mponline.gov.in पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकेंगे.

इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://dme.mponline.gov.in/Portal के जरिए भी नीट यूजी 2025 के लिए काउंसलिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं. गौरतलब है कि इंदौर और उज्जैन परीक्षा केंद्रों पर बिजली आपूर्ति में बाधा आने से प्रभावित अभ्यर्थियों ने पुनर्परीक्षा की मांग की थी. इस पर हाई कोर्ट द्वारा दिए गए आदेश के खिलाफ NTA की याचिका पर सुनवाई करते हुए मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने अपने पूर्व आदेश पर अस्थाई रोक लगा दी है.

सीट आवंटन का आधार

राज्य स्तरीय काउंसलिंग में सीटें उम्मीदवार के NEET स्कोर, आरक्षण नीति, उपलब्ध सीटों और उनकी वरीयताओं के आधार पर आवंटित की जाएंगी.

MP NEET UG 2025 Counselling के लिए ऐसे करें आवेदन

वेबसाइट पर जाएं: dme.mponline.gov.in पर जाकर “DME MBBS/BDS Counselling” विकल्प पर क्लिक करें.
प्रोफाइल बनाएं: होमपेज पर “प्रोफाइल बनाएं” चुनें और अपने NEET UG रोल नंबर तथा पासवर्ड के जरिए लॉगिन करें.
पंजीकरण फॉर्म भरें: व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षणिक विवरण और आरक्षण संबंधी जानकारियां भरें. आवश्यक डॉक्यूमेंट्स स्कैन कर अपलोड करें.
विकल्प भरें और लॉक करें: पसंदीदा कॉलेजों और कोर्स की वरीयता दर्ज कर लॉक करें.
शुल्क भुगतान करें: ऑनलाइन माध्यम से रजिस्ट्रेशन शुल्क का भुगतान करें.
रसीद डाउनलोड करें: भुगतान की रसीद सेव करें और भविष्य के लिए उसका प्रिंटआउट निकाल लें.

एमपी नीट यूजी 2025 काउंसलिंग (राउंड 1) का शेड्यूल

ऑनलाइन पंजीकरण- 21 से 29 जुलाई, 2025
रिक्त सीटों की घोषणा- 28 जुलाई, 2025
आपत्तियां दर्ज करने की अंतिम तिथि- 29 जुलाई, 2025
अंतिम रिक्तियों का प्रकाशन- 30 जुलाई, 2025
राज्य मेरिट लिस्ट जारी- 30 जुलाई, 2025
विकल्प भरना व लॉक करना- 31 जुलाई से 4 अगस्त, 2025
सीट आवंटन (राउंड 1) का परिणाम- 6 अगस्त, 2025
कॉलेज में रिपोर्टिंग और डॉक्यूमेंट्स- 7 से 11 अगस्त, 2025
प्रवेश रद्द / त्यागपत्र प्रक्रिया- 7 से 16 अगस्त, 2025
अपग्रेडेशन का विकल्प चुनना- 7 से 16 अगस्त, 2025

ध्यान देने वाली बात

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर जारी दिशा-निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें. समयसीमा के भीतर पंजीकरण एवं विकल्प भरना अनिवार्य है. किसी भी अपडेट या संशोधन के लिए dme.mponline.gov.in को नियमित रूप से चेक करते रहें.

ये भी पढ़ें…



Source link