धार के अमझेरा में खिड़की तोड़कर घर में घुसे चोर: सोने-चांदी के जेवर और मोबाइल चोरी; बाल अपचारी सहित दो आरोपी गिरफ्तार – Dhar News

धार के अमझेरा में खिड़की तोड़कर घर में घुसे चोर:  सोने-चांदी के जेवर और मोबाइल चोरी; बाल अपचारी सहित दो आरोपी गिरफ्तार – Dhar News



धार के सरदारपुर विधानसभा के अमझेरा गांव में 17 जुलाई को हुए चोरी के मामले में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक बाल अपचारी भी शामिल है। आरोपियों ने घर के पीछे की खिड़की तोड़कर घर में घुसकर सोने-चांदी

.

खिड़की तोड़कर अलमारी से चुराए जेवरात पुलिस के मुताबिक, योगेश देशपांडे के घर में चोरों ने पीछे के कमरे के बाथरूम की खिड़की तोड़कर प्रवेश किया और अलमारी में रखे आभूषण व सामान चुरा लिया। चोरी गए सामान में एक सोने का पुराना मंगलसूत्र, एक जोड़ी सोने की पुरानी बाली, एक सोने का लॉकेट, दो जोड़ी चांदी के बच्चों के कड़े, एक जोड़ी चांदी की पायजेब, दीपावली में पूजे जाने वाले दो चांदी के सिक्के, एक कीपैड मोबाइल और कुछ आर्टिफिशियल ज्वेलरी शामिल हैं।

रेकी के आधार पर मिला सुराग पुलिस को सूचना मिली थी कि वारदात से पहले एक बाल अपचारी क्षेत्र में रेकी कर रहा था। इसी आधार पर जांच की कड़ी जुड़ती गई। एसपी मनोज कुमार सिंह के निर्देशन और थाना प्रभारी रविंद्र कुमार बारिया की अगुवाई में कार्रवाई करते हुए अमझेरा निवासी सागर पिता श्याम केवट और एक बाल अपचारी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। दोनों ने चोरी कबूल कर ली।

सामान आरोपी के घर से बरामद गिरफ्तार दोनों आरोपियों से पुलिस ने अलग-अलग जब्ती की। इनमें दो जोड़ी सोने के कड़े, एक जोड़ी सोने की बाली, एक सोने का लॉकेट, एक मंगलसूत्र जिसमें पांच नग सोने के मोती लगे हैं, एक जोड़ी चांदी की पायजेब, तीन चांदी के सिक्के और एक सैमसंग कंपनी का कीपैड मोबाइल बरामद हुआ है। सभी सामान सागर के घर से जब्त किया गया।



Source link