एग्जाम सिटी की जानकारी क्यों है महत्वपूर्ण?
एडमिट कार्ड 3 अगस्त को होंगे जारी
RRB ने घोषणा की है कि NTPC UG 2025 के एडमिट कार्ड 3 अगस्त, 2025 को उपलब्ध कराए जाएंगे. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक पोर्टल से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें और परीक्षा केंद्र पर ले जाएं. एडमिट कार्ड में परीक्षा की तारीख, स्थान और रिपोर्टिंग समय का उल्लेख होगा.
CBT परीक्षा की तिथि: 7 अगस्त से 8 सितंबर 2025 तक
NTPC UG 2025 आवेदन प्रक्रिया: प्रमुख तिथियां
आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत: 21 सितंबर, 2024
आवेदन समाप्त: 20 अक्टूबर, 2024 (रात 11:59 बजे)
शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 22 अक्टूबर, 2024
संशोधन विंडो: 23 अक्टूबर से 1 नवंबर, 2024
RRB NTPC Admit Card 2025 ऐसे करें डाउनलोड
“RRB NTPC UG Admit Card 2025” या “City Information Link” पर क्लिक करें.
अपना पंजीकरण नंबर और जन्म तिथि/पासवर्ड दर्ज कर लॉगिन करें.
परीक्षा शहर विवरण देखें और उपलब्ध होने पर एडमिट कार्ड डाउनलोड करें.
एडमिट कार्ड को प्रिंट करें और परीक्षा के दिन अपने साथ लेकर जाएं.
महत्वपूर्ण निर्देश और सहायता विवरण
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे केवल आधिकारिक वेबसाइट से ही जानकारी प्राप्त करें और किसी भी अनधिकृत या भ्रामक स्रोत से बचें.
किसी भी समस्या की स्थिति में RRB हेल्पडेस्क से संपर्क करें.
ईमेल: rrb.help@csc.gov.in
फोन: 9592-001-188 / 0172-565-3333 (कार्य समय में)