अमृतसर-इंदौर एक्सप्रेस के AC कोच में सांप, रेलमंत्री से शिकायत: रेलवे का C&W स्टाफ बोला- सावन चल रहा है, बाबा दर्शन देने आए हैं – Gwalior News

अमृतसर-इंदौर एक्सप्रेस के AC कोच में सांप, रेलमंत्री से शिकायत:  रेलवे का C&W स्टाफ बोला- सावन चल रहा है, बाबा दर्शन देने आए हैं – Gwalior News


एम-2 कोच में इसी सीट के नीचे सांप दिखा था।

इंदौर जा रही अमृतसर एक्सप्रेस में गुरुवार शाम को ट्रेन में एक यात्री को सर्प नजर आया था। सांप मथुरा के पास ट्रेन के एसी कोच एम-2 की 40 नंबर सीट के नीचे दिखा था। यहां 38 नंबर सीट पर बैठे यात्री दीपक ने बताया कि उसने सांप का फन देखा है।

.

तुरंत ट्रेन अटेंडेंट को सूचना दी गई। सर्च करने पर वहां कुछ नहीं मिला। इसके बाद मथुरा स्टेशन पर कोच को अटेंडेंट किया गया।

इसी कोच की 60 नंबर सीट पर सहारनपुर से इंदौर जा रहे यात्री आकाश ने दैनिक भास्कर को बताया कि उस वक्त रेलवे का स्टाफ गैर जिम्मेदाराना था।

स्टाफ का कहना था कि सावन का महीना चल रहा है। बाबा दर्शन देने आए होंगे। इसके बाद वह हंसते हुए चला गया।

अब यात्रियों ने इस मामले की शिकायत सोशल मीडिया पर एक्स के जरिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से की है।

ट्रेन में सांप की सूचना के बाद ग्वालियर स्टेशन पर जांच करता दल।

ट्रेन में हड़कंप, रेलवे को फर्क नहीं पड़ा

यात्री आकाश सिंह ने बताया कि मैं दोस्तों के साथ सहारनपुर से इंदौर जा रहा हूं। 38 नंबर सीट पर बैठे यात्री दीपक ने सबसे पहले 39 और 40 नंबर सीट के नीचे सांप देखा था।

उन्होंने दोनों सीट के यात्रियों को तुरंत अलर्ट किया। सिर्फ 2 मिनट में ही ट्रेन में खबर फेल गई। 40 नंबर सीट पर बैठे यात्री दहशत में आ गए और अपनी सीट से तुरंत खड़े हो गए।

यात्रियों ने सबसे पहले ट्रेन अटेंडेंट को जानकारी दी। कोच अटेंडेंट ने सर्च किया तो कुछ नहीं मिला। इसके बाद 139 और एक्स पर रेलमंत्री से भी शिकायत की है।

मथुरा स्टेशन पर स्टाफ ने ट्रेन को किया अटेंड मथुरा में ट्रेन को सी एंड डब्ल्यू स्टाफ ने अटेंड किया। यात्री आकाश ने बताया कि मथुरा में रेलवे स्टाफ सांप को खोजने के लिए आया तो इस दौरान कर्मचारियों ने कहा कि सावन का महीना चल रहा है। बाबा दर्शन देने के लिए आए हैं। किस्मत वाले हो दर्शन कर लीजिए। यह कहकर स्टाफ चला गया।

ट्रेन को आगरा के लिए रवाना कर दिया गया। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। यात्रियों ने फिर शिकायत की तो कंट्रोल के माध्यम से ग्वालियर में ट्रेन को अटेंड किया गया। इस दौरान स्टेशन निदेशक बीके भारद्वाज और स्टेशन प्रबंधक जीएस राठौड़ पहुंचे। यहां ट्रेन को चेक कराया, लेकिन सांप नहीं मिला है।

रेल मंत्री को सोशल मीडिया के जरिए की गई शिकायत और उस पर मिनिस्ट्री का जवाब

रेल मंत्री को सोशल मीडिया के जरिए की गई शिकायत और उस पर मिनिस्ट्री का जवाब

12 घंटे यात्रियों ने दहशत के बीच किया सफर एम-2 कोच में सफर करने वाले यात्री आकाश, अमित और रवि का कहना था कि मथुरा से इंदौर तक यात्रा करने में लगभग 12 घंटे लगे। लेकिन, सांप के डर की वजह से वह पूरी रात ट्रेन में सो नहीं सकें। वहीं रेलवे में शिकायत करने के बाद यही कहा जाता रहा कि आपका वहम है।

ट्रेन के अंदर चूहे की पूंछ दिखी होगी। महिला यात्री भावना का कहना था कि यह रेलवे की लापरवाही है। यदि किसी यात्री को सांप ने काट लिया होता जो कौन जिम्मेदार होता। बताते चलें कि पहले भी ग्वालियर में कई ट्रेन में सांप निकल चुके हैं।

केंद्रीय रेल मंत्री से की शिकायत इधर, यात्रियों की रेल मंत्री से की गई शिकायत पर रेल मिनिस्ट्री ने रिप्लाई दिया है। उनका कहना है कि शिकायत पर संज्ञान ले लिया गया है और जल्द जांच पूरी होने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

ग्वालियर स्टेशन निदेशक बीके भारद्वाज और स्टेशन प्रबंधक जीएस राठौर खुद मौके पर पहुंचे, स्टाफ के जरिए कोच M2 की जांच कराई गई। लेकिन, सांप कहीं भी नहीं मिला। ऐसे में कुछ देर ट्रेन को रोकने के बाद इंदौर के लिए रवाना कर दिया है।



Source link