Last Updated:
Olivia Smith becomes World costliest female footballer: आर्सेनल ने कनाडा की महिला फुटबॉलर ओलिविया स्मिथ को 10 लाख पाउंड (लगभग 11 करोड़ 57 लाख रुपए) की विश्व रिकॉर्ड ट्रांसफर फीस पर लिवरपूल से अपनी टीम में शामिल…और पढ़ें
ओलिविया स्मिथ बनीं दुनिया की सबसे महंगी महिला फुटबॉलर
20 साल की ओलिविया ने महिलाओं के खेल में पिछले ट्रांसफर रिकॉर्ड को तोड़ दिया, जो कि £900,000 (₹10.2 करोड़) था, जिसे चेल्सी ने इस साल की शुरुआत में अमेरिकी स्टार नाओमी गिर्मा के लिए सैन डिएगो वेव से भुगतान किया था. आर्सेनल की महिला फुटबॉल निदेशक क्लेयर व्हीटली ने युवा स्टार की तारीफ करते हुए कहा, “वह खेल की सबसे प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ियों में से एक हैं और क्लब में आगे विकास के लिए उनकी बड़ी संभावनाएं हैं.”
इस रिकॉर्ड तोड़ करार के बाद भई महिलाओं का खेल पैसों के लिहाज से पुरुषों के खेल से काफी पीछे है. नेमार का 2017 में बार्सिलोना से पीएसजी में रिकॉर्ड ट्रांसफर USD 262 मिलियन (लगभग ₹2,200 करोड़) का था. ये ओलिविया स्मिथ के ट्रांसफर अमाउंट से लगभग 200 गुना अधिक है. किलियन एमबाप्पे ने पीएसजी के लिए USD 216 मिलियन में साइन किया और वह अब तक के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं.
💬 “It’s a privilege and an honour. Everything that the club has accomplished is so massive, and for me to now be a part of that, I’m very excited.”
Watch Olivia Smith’s very first Arsenal interview 📺