युवाओं के बीच फेमस सब-इंस्पेक्टर! प्रोफाइल देखकर मिले मॉडलिंग-फिल्म के ऑफर

युवाओं के बीच फेमस सब-इंस्पेक्टर! प्रोफाइल देखकर मिले मॉडलिंग-फिल्म के ऑफर


Last Updated:

Bhopal News. मध्य प्रदेश पुलिस में सब-इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत राजधानी भोपाल के रविंद्र सिंह लोगों के बीच चर्चा का विषय बने रहते हैं. हालांकि उनकी यात्रा बेहद प्रेरणादायक रही है. लोकल 18 के माध्यम से जानिए उनका सफर.

रविंद्र सिंह इंजीनियरिंग के बाद प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर पुलिस भर्ती में शामिल हुए. वह सोशल मीडिया के जरिए लोगों को फिटनेस टिप्स भी देते हैं. रविंद्र स्टूडेंट्स को करियर टिप्स देते हैं और क्राइम अवेयरनेस पर भी काम कर रहे हैं.

si

रविंद्र सिंह ने कहा कि वह इंजीनियरिंग के बाद देश के लिए कुछ करना चाहते थे, इसलिए खुद से पढ़ाई कर पुलिस की तैयारी शुरू की और साल 2016 में सब-इंसपेक्टर बन गए. उन्होंने 20 साल की उम्र से अपनी फिटनेस पर ध्यान देना शुरू किया था. अब सोशल मीडिया के जरिए लोगों को फिट रहने के तरीके बताते हैं.

si

उन्होंने कहा कि नौकरी लगने के बाद लगा कि जनता के बीच पुलिस की गलत छवि है, जैसे लोगों के बीच ज्यादा एक्टिव नहीं रहना और शरीर से थुलथुला रहना. 2021 में उन्होंने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट बनाकर फिटनेस संबंधित फोटो और वीडियो पोस्ट करना शुरू किया. उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर si_ravindra_singh के 384000 फॉलोवर्स हैं.

si

वह सोशल मीडिया पर फिट रहने के साथ परीक्षा की तैयारी और ऑनलाइन फ्रॉड संबंधित जानकारी साझा करते रहते हैं. वह कहते हैं कि आज के समय में खानपान का विशेष ध्यान रखने के साथ सही वर्कआउट भी जरूरी है. बिना सप्लीमेंट लिए नैचुरल डाइट से भी फिट रह सकते हैं.

si

उनका कहना है कि सोशल मीडिया पर आगे बढ़ने के लिए आपका कंटेंट अच्छा और असली होना चाहिए. वह हर कंटेंट पोस्ट करते समय इस बात का ध्यान जरूर रखते हैं कि ऐसा कुछ भी न जाए, जिससे पुलिस की छवि पर नकारात्मक प्रभाव पड़े. उन्होंने कहा कि आजकल सोशल मीडिया पर हर तरह का कंटेंट मिल जाता है लेकिन सफल होने के लिए जरूरी है कि कंटेंट ऐसा हो, जो लोगों को प्रेरित करे.

si

रविंद्र सिंह ने आगे कहा कि आज ऐसे कई युवा हैं, जो अपने करियर पर ध्यान न देकर नशे के चक्कर में पड़ जाते हैं. ऐसे लोगों से उन्हें यही कहना है कि अपना गोल सेट कर उसे प्राप्त करने की कोशिश करते रहे. जब युवाओं के ऐसे मैसेज आते हैं कि आपसे इंस्पायर्ड होकर पढ़ाई शुरू की और हमारा सलेक्शन हो गया, तब लगता है कि मेरा मकसद कामयाब हो रहा है.

si

सोशल मीडिया पर रविंद्र सिंह की प्रोफाइल देखकर मॉडलिंग और फिल्म के ऑफर भी आ चुके हैं लेकिन अभी उन्होंने ऐसा कोई प्रोजेक्ट नहीं किया है. वह कहते हैं कि अगर आगे कभी प्रोफाइल से मैच करता ऑफर मिलेगा, तो वह जरूर करेंगे.

si

उनका लक्ष्य फॉलोवर्स बढ़ाना नहीं बल्कि लोगों को प्रेरित करना है. साथ ही पुलिस के अच्छे कार्यों को भी सोशल मीडिया के जरिए लोगों के सामने रखना है ताकि लोगों के मन में पुलिस का डर खत्म हो और वे अपनी परेशानी शेयर करें. युवा पुलिस में भर्ती तैयारी से जुड़े प्रश्न भी उनसे पूछते हैं.

homemadhya-pradesh

युवाओं के बीच फेमस सब-इंस्पेक्टर! प्रोफाइल देखकर मिले मॉडलिंग-फिल्म के ऑफर



Source link