Jordan Cox Century: 60 गेंदों में 11 चौके और 11 छक्कों के साथ 139 रन… ये तूफानी शतकीय पारी 24 साल के एक विस्फोटक बल्लेबाज ने खेली है. T20 लीग Vitality Blast के एक मैच इस बल्लेबाज ने अपनी ताबड़तोड़ बैटिंग से गेंदबाजों पर कहर बरपाया. खास बात यह है कि उन्होंने 221 रन के विशाल टारगेट का पीछा कर रही अपनी टीम को अकेले दम पर ही जीत दिला दी. आइए जानते हैं आखिर ये बल्लेबाज है कौन…
घंटेभर में ठोक दिया शतक
दरअसल, हैम्पशायर और एसेक्स के बीच हुए मुकाबले में इंग्लैंड के 24 साल के जॉर्डन कॉक्स ने यह आतिशी पारी खेली. रनों का पीछा करते हुए उन्होंने घंटेभर के अंदर ही शतक जड़कर तहलका मचा दिया. हैम्पशायर ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 220 रन का स्कोर खड़ा किया. टारगेट का पीछा करते हुए एसेक्स टीम के जॉर्डन कॉक्स के आगे हैम्पशायर के गेंदबाज पूरी तरह बेबस दिखे. जॉर्डन ने चौके-छक्कों की झड़ी लगा दी और नाबाद रहते हुए अपनी टीम जीत दिलाई.
— Vitality Blast (@VitalityBlast) July 17, 2025
11 चौके-11 छक्के… खड़े-खड़े जिताया मैच
221 रन का टारगेट जॉर्डन कॉक्स के धुआंधार शतक के आगे बौना नजर आया. उन्होंने 69 मिनट क्रीज पर बिताए और 60 गेंदों में 139 रन की नाबाद मैच विनिंग पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 11 चौके और 11 छक्के लगाए. एसेक्स की शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी, क्योंकि दोनों ओपनर 50 रन के स्कोर से पहले ही पवेलियन लौट चुके थे, लेकिन तीन नंबर पर आए जॉर्डन तो कुछ और ही ठान कर आए थे. उन्होंने आते के साथ ही गेंदबाजों की बखिया उधेड़ना शुरू कर दिया. दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते रहे, लेकिन कॉक्स ने पारी के आखिरी ओवर में टीम को जीत की दहलीज पार करा दी. एसेक्स ने यह मैच 4 विकेट से जीता.
कॉक्स और एसेक्स दोनों के लिए यह सीजन कभी न भूलने वाला रहा है. एसेक्स का प्रदर्शन खराब रही, जबकि कॉक्स का बल्ला जमकर बोला. सीजन एसेक्स की यह सिर्फ तीसरी जीत है. एसेक्स ने अब तक खेले गए 13 मैचों में से तीन जीते हैं और 9 में उसे हार मिली है. एक मैच बिना किसी नतीजे के रद्द हो गया था. दिलचस्प बात यह है कि कॉक्स ने बारिश से प्रभावित इस मैच में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया था और 17-17 ओवरों के इस मैच में 47 गेंदों पर 82 रन बनाए थे.