इंटरनेशनल क्रिकेट के 5 रिकॉर्ड…ब्रैडमैन के 99.94 का औसत क्या कोई तोड़ पाएगा

इंटरनेशनल क्रिकेट के 5 रिकॉर्ड…ब्रैडमैन के 99.94 का औसत क्या कोई तोड़ पाएगा


Last Updated:

5 International cricket unbeatable records: इंटरनेशनल क्रिकेट में कई रिकॉर्ड ऐसे हैं, जिनका निकट भविष्य में टूटना बहुत मुश्किल है. इनमें 5 रिकॉर्ड ऐसे हैं जो वर्षों से टूटने की बाट जोह रहे हैं. लेकिन इनका टूट…और पढ़ें

सचिन, ब्रैडमैन, रोहित, गिलेस्पी और मुरलीधरन के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में बड़े रिकाॅर्ड दर्ज हैं.

हाइलाइट्स

  • सचिन ने 100 इंटरनेशनल शतक लगाए हैं
  • गिलेस्पी ने नाइटवॉचमैन के तौर पर डबल सेंचुरी जड़ी है
  • मुरलीधरन ने टेस्ट में 800 विकेट लिए हैं

नई दिल्ली. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वैसे तो कई रिकॉर्ड बने हैं लेकिन इनमें से 5 ऐसे हैं जिनका निकट भविष्य में टूटना लगभग असंभव है. बल्लेबाजों से लेकर गेंदबाजों ने ये रिकॉर्ड बनाए हैं. इनमें दो रिकॉर्ड भारतीय खिलाड़ियों के नाम है. क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर और हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा ने जो दो विश्व कीर्तिमान स्थापित किए हैं जो लंबे समय तक कायम रहेगा. इसी तरह ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर जेसन गिलेस्पी और डॉन ब्रैडमैन ने भी महारिकॉर्ड बनाए हैं जिनको शायद ही कोई तोड़ना तो दूर की बात करीब भी नहीं पहुंच सकता.

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने अपने 24 साल के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में कई रिकॉर्ड बनाए हैं. इनमें उनका एक रिकॉर्ड इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतकों का है. उन्होंने जो ये मील का पत्थर हासिल किया है उसे शायद ही कोई बल्लेबाज तोड़ सके. सचिन ने टेस्ट में 51 जबकि वनडे इंटरनेशनल में 49 शतक जड़े हैं. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाज जेसन गिलेस्पी के नाम बल्लेबाजी में महारिकॉर्ड दर्ज है. गिलेस्पी ने साल 2006 में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में नाइटवॉचमैन के रूप में उतरकर दोहरा शतक जड़ा था. उन्होंने 206 रन की पारी खेली थी. गिलेस्पी के इस रिकॉर्ड को तोड़ना असंभव है.

मुरलीधरन टेस्ट में 800 विकेट ले चुके हैं

श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड है. उन्होंने 133 टेस्ट मैचों में 800 विकेट लिए हैं. मुरलीधरन का रिकॉर्ड तोड़ना वर्तमान दौर के किसी भी गेंदबाज के लिए एक बहुत बड़ी चुनौती होगी. ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बल्लेबाजी औसत का रिकॉर्ड है. उनका औसत 99.94 रहा. ब्रैडमैन के इस विश्व रिकॉर्ड को तोड़ना आज के बल्लेबाजों के लिए लगभग असंभव है.

रोहित शर्मा वनडे में जड़ चुके हैं 3 दोहरा शतक

वर्ल्ड क्रिकेट में हिटमैन के नाम से फेमस रोहित शर्मा के नाम वनडे इंटरनेशनल में एक ऐसा रिकॉर्ड है जिसे कोई अन्य बल्लेबाज नहीं छू सका है. उन्होंने वनडे इंटरनेशनल में तीन बार दोहरा शतक लगाया है. इस फॉर्मेट में एक भी दोहरा शतक लगाना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होता है. ऐसे में रोहित का रिकॉर्ड वास्तव में असाधारण है और इसे तोड़ना बेहद मुश्किल है.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

इंटरनेशनल क्रिकेट के 5 रिकॉर्ड…ब्रैडमैन के 99.94 का औसत क्या कोई तोड़ पाएगा



Source link