मध्य प्रदेश के मधुसूदनगढ़ में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। मृतक संजू लोधी 12 जुलाई को घर से निकला था। वह वापस नहीं लौटा। परिजनों ने अगले दिन गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
.
लटेरी के सोजनीखेड़ा के जंगल में मंगलवार को संजू का शव मिला। शव की स्थिति खराब थी। चेहरा और हाथ पत्थरों से कुचले गए थे। मौके से एक क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल भी मिली।
पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी के नेतृत्व में चार थानों की टीम ने जांच की। एफएसएल, डॉग स्क्वॉड, कॉल डिटेल और सीसीटीवी फुटेज से जांच आगे बढ़ी। जांच में पता चला कि मृतक को आखिरी बार संजय कुशवाहा और धीरज कुशवाहा के साथ देखा गया था।
दोनों आरोपियों ने पूछताछ में जुर्म कबूल कर लिया। संजय ने संजू के 2000 रुपये लौटा दिए थे। संजू अतिरिक्त पैसों की मांग कर धमकी दे रहा था। इससे नाराज होकर आरोपियों ने उसे जंगल में ले जाकर बीयर पिलाई। फिर चाकू से गला रेत दिया और पत्थरों से सिर कुचल दिया। पहचान छिपाने के लिए चेहरा और हाथ कुचले। मोबाइल भी तोड़ दिया।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक ने जांच टीम की सराहना की है।