तस्वीर में आगे दलाल जगदीश मेनारिया और पीछे पीली टी-शर्ट में नारकोटिक्स अधिकारी महेन्द्र सिंह हैं।
सीबीआई ने दलाल जगदीश मेनारिया को गुरुवार रात 9 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। पूछताछ में इसने नारकोटिक्स विभाग के अधिकारी महेन्द्र सिंह का नाम लिया। दोनों ने अफीम किसान मांगीलाल गुर्जर से एक करोड़ रुपए की मांग की थी।
.
चित्तौड़गढ़ के आलाखेड़ी गांव के किसान मांगीलाल ने 15 जुलाई को सीबीआई में शिकायत दर्ज कराई थी। दलाल जगदीश मेनारिया ने उसे नारकोटिक्स अधिकारी महेन्द्र सिंह से मिलवाया।
अधिकारी ने किसान को केस में फंसाने की धमकी दी थी
अधिकारी ने किसान को धमकी दी कि उसकी जमीन से 400 किलो डोडा चूरा जब्त किया गया है। एक करोड़ रुपए न देने पर उसे और परिवार को मादक पदार्थों के केस में फंसाने की धमकी दी।
किसान ने तीन किश्तों में 44 लाख दिए
किसान ने डर से पिछले 2-3 महीने में तीन किश्तों में 44 लाख रुपए दे दिए। फिर भी 13 जुलाई को दलाल ने 9 लाख रुपए और मांगे। परेशान किसान ने सीबीआई को पत्र लिखा।
चित्तौड़गढ़ के सरकारी अस्पताल में दोनों का मेडिकल कराया गया है।
सीबीआई ने जाल बिछाकर गुरुवार रात दलाल को गिरफ्तार किया। बाद में नारकोटिक्स अधिकारी को भी मंडफिया से पकड़ा।
सीबीआई ने शुक्रवार शाम को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। जांच जयपुर सीबीआई के डीएसपी कमलेश चन्द्र तिवारी को सौंपी गई है।
टीम ने दोनों आरोपियों को इस तरह पकड़ा
जानकारी के अनुसार, सीबीआई ने गुरुवार शाम 5 बजे दलाल जगदीश मेनारिया 9 लाख रुपए के साथ पकड़ा। पूछताछ में दलाल ने नारकोटिक्स अधिकारी महेन्द्र सिंह का नाम बताया। टीम शाम 7 बजे नीमच पहुंची। यहां 11 बजे तक सीबीआई की ने अधिकारी से पूछताछ की। फिर रात में अधिकारी को उज्जैन ले जाया गया। शुक्रवार सुबह सीबीआई टीम चितौडग़ढ़ दोनों को ले गए। दोपहर तीन बजे दोनों का मेडिकल कराया गया। इसके बाद शुक्रवार शाम को मामले में चितौडग़ढ़ में एफआईआर दर्ज की गई।
बताया गया कि आरोपी अधिकारी का परिवार नीमच के सरकारी आवास में रहता है। इसलिए वह उज्जैन से अक्सर यहां आया करता था। दो साल पहले ही अधिकारी का ट्रांसफर उज्जैन हुआ था।
किसान बोला- अफसर के कई एजेंट रिश्वत वसूली करते
किसान के अनुसार, महेन्द्र सिंह ने जयपुर, सीकर और नीमच में अवैध संपत्तियां बनाई हैं। उसके कई एजेंट रिश्वत वसूली करते हैं। चित्तौड़गढ़ के बड़ीसादड़ी, भदेसर और डूंगला क्षेत्र में भी उसके दलाल सक्रिय हैं, जो लोगों से करोड़ों की वसूली कर चुके हैं। सीबीआई अब इन सभी संपत्तियों की जांच करेगी।