1 बल्लेबाज को मिले 8 जीवनदान…किस्मत के रथ पर था सवार, टीम को दिलाई जीत

1 बल्लेबाज को मिले 8 जीवनदान…किस्मत के रथ पर था सवार, टीम को दिलाई जीत


Last Updated:

Zimbabwe vs New Zealand Tri Series: ओपनर डेवोन कॉन्वे की शानदार पारी के दम पर न्यूजीलैंड ने मेजबान जिम्बाब्वे को हराकर टी20 ट्राई सीरीज में लगातार दूसरी जीत दर्ज की. कॉन्वे को इस मैच में एक या दो नहीं पूरे 8 ज…और पढ़ें

डेवोन कॉन्वे ने नाबाद 59 रन की पारी खेली.

नई दिल्ली. न्यूजीलैंड ने जिम्बाब्वे में खेली जा रही टी20 ट्राई सीरीज में लगातार दूसरी जीत दर्ज कर विपक्षी टीम के लिए खतरे की घंटी बजा दी है. ओपनर डेवोन कॉन्वे ने कई जीवनदान का फायदा उठाते हुए नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली. जिससे न्यूजीलैंड ने तीन देशों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में 37 गेंद बाकी रहते जिम्बाब्वे को 8 विकेट से शिकस्त दी. मैट हेनरी (26/3) की अगुआई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से जिम्बाब्वे की पारी को 7 विकेट पर 120 रन पर रोकने के बाद न्यूजीलैंड ने 13.5 ओवर में दो विकेट पर 122 रन बनाकर प्रभावशाली जीत दर्ज की.

डेवोन कॉन्वे (Devon Conway) ने टिम सिफर्ट (03) के जल्दी आउट होने के बाद 40 गेंद की नाबाद पारी में चार चौके और दो छक्के की मदद से नाबाद 59 रन बनाए. उन्हें मैच में कम से कम आठ जीवनदान मिले. एक रन के स्कोर पर उनका कैच छूटा फिर वह जब 34 रन पर थे तब रन आउट से बचे और एलबीडब्ल्यू की करीबी अपील उनके पक्ष में रही.

जिम्बाब्वे के सलामी बल्लेबाजों वेस्ली मधेवेरे (32 गेंद में 36 रन) और ब्रायन बेनेट (19 गेंद में 20 रन) ने आक्रामक तरीके से न्यूजीलैंड के गेंदबाजों का सामना किया. बेनेट हालांकि पावरप्ले के अंत में हेनरी का शिकार बन गए. जिम्बाब्वे के बल्लेबाज इसके बाद रन लगातार अंतराल पर विकेट गंवाते रहे और टीम की रनगति लगातार कम होती चली गई.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

1 बल्लेबाज को मिले 8 जीवनदान…किस्मत के रथ पर था सवार, टीम को दिलाई जीत



Source link