Last Updated:
Dewas News : देवास जिले के सतवास थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चोरी की 15 मोटरसाइकिल बरामद की हैं. पुलिस ने जंगल, पहाड़ और नालों के बीच छिपाई गई बाइकों को बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये वाह…और पढ़ें
देवास पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है.
हाइलाइट्स
- सतवास, खातेगांव, कांटाफोड़, इंदौर और बड़वानी में की चोरी
- जंगल, पहाड़ और नालों के बीच छिपाई गई बाइकों हुई जब्त
- देवास पुलिस को मुखबिर की सूचना पर मिली कामयाबी
एसपी पुनीत गेहलोद ने बताया कि सतवास थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार कर बाइक चोरी के अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा किया है. थाना प्रभारी बी.डी. बीरा के नेतृत्व में मुहाई जागीर फाटा के पास चेकिंग के दौरान दो बाइक सवारों को रोका गया. पूछताछ में उन्होंने अपने नाम सुकराम उर्फ कालु डोडवे और मकराम डोडवे, निवासी बजरंगगढ़ थाना बागली, जिला देवास बताए. मोटरसाइकिल के दस्तावेज पूछे जाने पर दोनों आरोपी जवाब देने में आनाकानी करने लगे. जांच में एक हीरो होंडा डिलक्स (MP-41-NB-6752) और एक एचएफ डिलक्स (MP-41-NF-1884) चोरी की निकलीं, जिन पर थाना सतवास में एफआईआर दर्ज थी.
सख्त पूछताछ में आरोपियों ने 13 और बाइक चोरी करने की बात कबूली, जिन्हें वे जंगल, नालों और सुनसान इलाकों में छिपाकर रखते थे. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुल 15 बाइक बरामद की हैं और अब गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है. मामला बीएनएस की धारा 303(2) के तहत दर्ज किया गया है. पुलिस पूरे नेटवर्क को खंगाल रही है. पुलिस ने जब उनकी मोटरसाइकिलों की जांच की तो दोनों वाहन चोरी के निकले. एक मोटरसाइकिल हीरो होंडा डीलक्स (MP-41-NB-6752) और दूसरी HF डीलक्स (MP-41-NF-1884) थी. इन पर थाना सतवास में अपराध दर्ज थे.
पहाड़ी, नाले व जंगल क्षेत्रों से बरामद की गई बाइक्स
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि उन्होंने अन्य 13 बाइक भी चोरी की हैं जिन्हें सतवास के आस-पास के पहाड़ी, नाले व जंगल क्षेत्रों में छुपा रखा है. इसके बाद पुलिस टीम ने कड़ी मशक्कत करते हुए सभी 15 मोटरसाइकिलें जंगलों, झाड़ियों और पानी भरे गड्ढों से बरामद कर लीं. पुलिस अब इन सभी मामलों में वैधानिक कार्यवाही कर रही है और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश भी जारी है.
सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्थानों में सजग जिम्मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प…और पढ़ें
सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्थानों में सजग जिम्मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प… और पढ़ें