कौन हैं ED के अधिकारी कपिल राज, केजरीवाल-हेमंत सोरेन को किया था अरेस्‍ट, 2008 में बने थे IRS

कौन हैं ED के अधिकारी कपिल राज, केजरीवाल-हेमंत सोरेन को किया था अरेस्‍ट, 2008 में बने थे IRS


Last Updated:

who is ED Officer Kapil Raj, UPSC Success Story: ईडी के अधिकारी कपिल राज ने इस्‍तीफा दे दिया है. कपिल राज उस समय चर्चा में आए थे जब उन्‍होंने शराब घोटाले का पर्दाफाश किया था और दिल्‍ली के तत्‍कालीन सीएम अरविंद …और पढ़ें

UPSC Success Story, IRS, ED Officer Kapil Raj: आईआरएस कपिल राज की कहानी.

हाइलाइट्स

  • 2008 में पास की थी UPSC.
  • IRS कैडर के लिए हुआ था सेलेक्‍शन.
  • बाद में बन गए ED के अधिकारी.

ED Officer, IRS Kapil Raj Story: प्रवर्तन निदेशालय (ED) के तेजतर्रार अधिकारी कपिल राज ने इस्तीफा दे दिया है, जिसके बाद वह सुर्खियों में हैं. कपिल राज ने देश के कई बड़े-बड़े घोटालों का पर्दाफाश किया, जिसमें दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और झारखंड के पूर्व सीएम (तत्‍कालीन) हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी शामिल है. आइए आपको बताते हैं कि कपिल राज कौन हैं और वह ईडी के अधिकारी कैसे बने?

Who is ED Officer Kapil Raj: उत्‍तर प्रदेश के रहने वाले हैं कपिल राज

कपिल राज का जन्म उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में हुआ. वह एक सामान्‍य परिवार से हैं. उन्होंने मिडिल क्लास फैमिली में जिंदगी बिताई. उनके पिता गवर्नमेंट सर्वेंट थे. कपिल राज ने लखनऊ से इंजीनियरिंग की और उसके बाद वह संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विसेज परीक्षा की तैयारी में जुट गए.उनका सपना सरकारी नौकरी में जाने का था लिहाजा उन्‍होंने 2008 की यूपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल कर ली. पहले ही प्रयास में कपिल का सेलेक्‍शन इंडियन रेवेन्‍यू सर्विसेज (IRS) के लिए हो गया और उन्‍हें कस्टम्स एंड सेंट्रल एक्साइज (C&CE)कैडर आवंटित हुआ. यहीं से उनके करियर की नींव पड़ी, जो बाद में ED तक ले गई.

ED Officer Kapil Raj Story: ED में कैसे पहुंचे कपिल राज?

2009 बैच के IRS ऑफिसर कपिल राज ने IRS जॉइन करने के बाद कुछ साल अपने मूल कैडर में काम किया. फिर करीब 7 साल पहले उन्हें ED में भेजा गया. शुरुआत में वे मुंबई जोनल ऑफिस में डिप्टी डायरेक्टर बने, जहां उन्होंने नीरव मोदी और मेहुल चौकसी जैसे भगोड़ों से जुड़े पंजाब नेशनल बैंक घोटाले की जांच की.उनकी मेहनत और सख्ती ने उन्हें जल्दी ही नाम दिलाया. तीन साल पहले उन्हें संयुक्त निदेशक बनाकर दिल्ली ट्रांसफर किया गया और फिर झारखंड व दिल्ली में हाई इंटेंसिटी यूनिट (HIU) की कमान सौंपी गई.

चर्चित घोटालों का पर्दाफाश

कपिल राज ने ED में रहते हुए कई बड़े मामलों को हैंडल किया.21 मार्च 2024 को उन्होंने दिल्ली के तत्कालीन सीएम अरविंद केजरीवाल को उनके घर से गिरफ्तार किया, जो भारत में पहली बार किसी सिटिंग सीएम की गिरफ्तारी थी. ये केस दिल्ली शराब नीति घोटाले से जुड़ा था. इससे पहले, 31 जनवरी 2024 को उन्होंने झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को भूमि घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में अरेस्ट किया. इसके अलावा उन्होंने पश्चिम बंगाल कोयला घोटाले (जिसमें TMC सांसद अभिषेक बनर्जी का नाम आया), झारखंड के अवैध खनन, और कैश फॉर एमएलए जैसे मामलों में बड़ी कार्रवाई की. रांची जोन में उनकी अगुआई में भ्रष्टाचार के कई चेहरों को बेनकाब किया गया.

मुंबई से लेकर दिल्ली तक का सफर

मुंबई में रहते हुए कपिल ने DHFL जैसे मामलों पर भी काम किया.दिल्ली में प्रमोट होने के बाद उन्होंने हाई-प्रोफाइल केसों की बागडोर संभाली.अप्रैल 2025 में उन्हें ED से हटाकर GST इंटेलिजेंस मुख्यालय में अतिरिक्त निदेशक बनाया गया था और उनका कार्यकाल दिसंबर 2024 तक बढ़ाया गया था, लेकिन हाल ही में उन्होंने इस्तीफा दे दिया जिसे केंद्र सरकार ने स्वीकार कर लिया.

Dhiraj Raiअसिस्टेंट एडिटर

न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य…और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य… और पढ़ें

homecareer

कौन हैं ED के अधिकारी कपिल राज, केजरीवाल-हेमंत सोरेन को किया था अरेस्‍ट



Source link