विदिशा में पार्षद पतियों को जानबूझकर मारी गई थी टक्कर: पुरानी रंजिश में स्कूटी में भिड़ाई गई बलेनो, 3 आरोपी गिरफ्तार – Vidisha News

विदिशा में पार्षद पतियों को जानबूझकर मारी गई थी टक्कर:  पुरानी रंजिश में स्कूटी में भिड़ाई गई बलेनो, 3 आरोपी गिरफ्तार – Vidisha News


विदिशा में 13 जुलाई की रात हुए एक सड़क हादसे को पुलिस ने साजिशन वारदात करार दिया है। पहले इसे एक्सीडेंट माना जा रहा था, लेकिन जांच में सामने आया कि पुरानी रंजिश के चलते तीन युवकों ने स्कूटी सवार दो पार्षद पतियों को जानबूझकर बलेनो कार से टक्कर मारी थी

.

CCTV से ट्रेस हुई बलेनो, 250 से ज्यादा लोगों से हुई पूछताछ

13 जुलाई की रात करीब 2 बजे पार्षद पति जमुना प्रसाद कुशवाहा और धर्मेंद्र सक्सेना स्कूटी से नई गल्ला मंडी से लौट रहे थे। तभी पुरानी गल्ला मंडी रोड पर पीछे से आई तेज़ रफ्तार बलेनो कार ने टक्कर मार दी। दोनों गंभीर रूप से घायल हुए। उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस ने शुक्रवार को मामले का खुलासा किया।

कोतवाली पुलिस ने पहले अज्ञात वाहन के खिलाफ केस दर्ज किया। लेकिन एसपी रोहित काशवानी के निर्देश पर टीआई आनंद राज के नेतृत्व में विशेष टीम गठित हुई। टीम ने भोपाल से सागर रोड तक 350 से ज्यादा CCTV फुटेज खंगाले और 250 से अधिक लोगों से पूछताछ की।

तीनों आरोपी गिरफ्तार, कार भी जब्त जांच में एक धुंधली नेमप्लेट वाली बलेनो कार सामने आई, जिसे तकनीकी इनपुट और मुखबिर की मदद से ट्रेस किया गया। पुलिस ने इस मामले में रितिक जैन, कार्तिक जैन और प्रदुमन राजपूत को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में तीनों ने बताया कि उन्होंने पुरानी रंजिश के चलते जानबूझकर स्कूटी को टक्कर मारी थी। जमुना कुशवाहा और आरोपियों के बीच निजी विवाद की बात सामने आई है।



Source link