करनी सेना के कार्यक्रम से लौट रहे किसान की मौत: खंडवा में आयशर ने टक्कर मारी, बेटे के सामने दम तोड़ा – Khandwa News

करनी सेना के कार्यक्रम से लौट रहे किसान की मौत:  खंडवा में आयशर ने टक्कर मारी, बेटे के सामने दम तोड़ा – Khandwa News



खंडवा में शुक्रवार को हुए करनी सेना के विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम से घर लौट रहे एक किसान की मौत हो गई। बाइक सवार किसान को एक आयशर वाहन ने टक्कर मार दी थी, जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना पर समाज के पदाधिकारी सीधे जिला अस्पताल पहुंचे। शाम को पो

.

किसान का नाम चैनसिंह चौहान था। वह मोरदड़ के रहने वाले थे। खंडवा से घर लौटते समय जसवाड़ी और बैंडिया गांव के बीच एक पुलिया पर आयशर वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। आयशर वाहन गैस सिलेंडर से भरा था। वाहन की टक्कर से बाइक असंतुलित होकर गिर गई। घटना में 48 वर्षीय चैनसिंह के सिर में गंभीर चोंट आई। सूचना मिलने पर गांव से परिजन और बेटा पवन तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे। बेटे के सामने पिता ने दम तोड़ दिया।

जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि रामपालसिंह सोलंकी ने बताया, मोरदड़ गांव के रहने वाले चैनसिंह हरदा मामले को लेकर हुई सर्व समाज की रैली में शामिल होने आए थे। घर जाते वक्त हादसे का शिकार हो गए। पूरा समाज इस घटना से स्तब्ध है। उनके परिवार में पत्नी, तीन बेटियां और एक बेटा है। इधर, मामले में थाना कोतवाली पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के विरूद्व केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



Source link