हादसा तिगांव फोरलेन हाईवे पर हुआ है।
पांढुर्णा में तिगांव फोरलेन हाईवे पर वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा शुक्रवार रात 9 बजे हुआ है।
.
जानकारी के अनुसार, मृतक का नाम हरिशंकर प्रसाद सूर्यवंशी है। वह मुलताई तहसील के गांगई का रहने वाला था। लोगों ने बताया कि ट्रक ने टक्कर मारी है। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से भाग गया। युवक के सिर पर गंभीर चोट लगी थी। जिससे उसका खून अधिक बह गया।
अपने गांव जा रहा था युवक
हरिशंकर अपनी बाइक (MP 47 ZC 0628) से पांढुर्णा से अपने गांव लौट रहे थे। टक्कर के बाद बाइक डिवाइडर से जा टकराई।
हादसे में मृतक की बाइक भी डैमेज हो गई है।
थाना प्रभारी अजय मरकाम के अनुसार, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए पांढुर्णा भेज दिया है। पुलिस ने मृतक के परिजन को घटना की सूचना दे दी है। वहीं टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश जारी है।