पिपलियामंडी में भीलवाड़ा से महाराष्ट्र जा रही हैदराबाद सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन से एक यात्री शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात गिर गया। घटना पिपलियामंडी स्टेशन से कुछ दूरी पर स्थित पुलिया के पास रात करीब 11:30 बजे की है।
.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 35 वर्षीय बाबूलाल निवासी भीलवाड़ा महाराष्ट्र में ट्रैक्टर चलाने का कार्य करता है। वह ट्रेन से सफर कर रहा था, इसी दौरान वह पिपलियामंडी स्टेशन से पहले ट्रेन से नीचे गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया।

स्थानीय लोगों की मदद से घायल बाबूलाल को पिपलियामंडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे मंदसौर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। बाबूलाल के सिर में गंभीर चोट है और वह फिलहाल बेहोशी की हालत में है।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। सहायक उप निरीक्षक हरिशंकर खराड़ी ने बताया कि घायल को 108 एम्बुलेंस के जरिए अस्पताल लाया गया है। प्रारंभिक जांच में उसके शराब के नशे में होने की बात सामने आ रही है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। बाबूलाल के होश में आने के बाद उससे पूछताछ की जाएगी।

