Last Updated:
IIM Course: मैनेजमेंट की पढ़ाई के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए IIM टॉप विकल्प है, लेकिन अब बिना CAT परीक्षा के भी IIM से पढ़ाई संभव है. इसके लिए एक नया अवसर पेश किया गया है.
CAT के बिना IIM से पढ़ाई करने का नया अवसर है.
10 साल से अधिक अनुभव वालों के लिए खास
इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कम से कम 10 वर्षों का कार्य अनुभव जरूरी है. यह कोर्स तीन प्रमुख हिस्सों में विभाजित है:
लीडरशिप एंड मैनेजमेंट इन द करंट बिजनेस एनवायरमेंट
फाइनेंशियल प्रोफिशिएंसी एंड अंडरस्टैंडिंग ऑफ ग्लोबल स्ट्रैटेजी
बैलेंस बिटवीन पीपल, प्रॉफिट एंड सस्टेनेबल
कोर्स में क्या-क्या होगा
IIM निदेशक का दृष्टिकोण
संस्थान के निदेशक डॉ. भीमरया मेत्री ने कहा कि हमारा उद्देश्य ऐसे लीडर तैयार करना है जो बदलते व्यावसायिक माहौल में तेजी से फैसले ले सकें, टीमों के साथ मिलकर काम कर सकें और दूरदर्शी सोच के साथ संगठन को आगे बढ़ा सकें. यह प्रोग्राम अकादमिक गहराई और इंडस्ट्री की जरूरतों को जोड़ने वाला एक प्रभावशाली कदम है.
ऐसे मिलेगा यहां एडमिशन
आईआईएस के इस कोर्स के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से 10+2+3 फॉर्मेट में डिप्लोमा या ग्रेजुएट की डिग्री या 10+2+3 या 10+2+4 स्ट्रक्चर में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में मास्टर डिग्री (2 वर्षीय) या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही योग्यता प्राप्त करने के बाद उम्मीदवार के पास कम से कम 10 वर्षों का वर्किंग अनुभव होना आवश्यक है.
पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin…और पढ़ें
पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin… और पढ़ें