ग्वालियर जिले की रहने वाली 23 वर्षीय विवाहिता रुकमणि राजपूत ने दतिया के बड़ौनी थाने में अपने ससुराल पक्ष के चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। आरोप है कि दहेज की मांग को लेकर उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था। शिकायत की जांच क
.
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी 9 मई 2022 को सिजोरा गांव निवासी दिनेश राजपूत के साथ हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी। शादी में पिता उपेन्द्र राजपूत ने अपनी सामर्थ्य के अनुसार घरेलू सामान, फ्रीज, कूलर, सोफा, डबल बेड, वॉशिंग मशीन, सोने की चेन और एक लाख 11 हजार नकद दिए थे।
शादी के कुछ समय बाद जब वह पहली बार ससुराल पहुंची, तो पति दिनेश राजपूत, बड़े ससुर आदिराम राजपूत, जेठ फूलनसिंह राजपूत और जेठानी विठोल राजपूत ने दहेज में बाइक न मिलने को लेकर ताने मारने शुरू कर दिए। मना करने पर उसके साथ मारपीट की जाने लगी।
बाइक न लाने तक साथ रखने से इनकार किया पीड़िता ने बताया कि दहेज की मांग लगातार की जाती रही और मानसिक उत्पीड़न बढ़ता गया। उसने मायके में रहकर परिजनों को पूरी बात बताई। माता-पिता ने समझाइश देकर उसे फिर से ससुराल भेजा, लेकिन ससुराल पक्ष का व्यवहार नहीं बदला। बात बढ़ने पर पीड़िता ने महिला थाना ग्वालियर में शिकायत की, जहां दोनों पक्षों की दो बार काउंसलिंग कराई गई, लेकिन पति ने बाइक न लाने तक साथ रखने से इनकार कर दिया।
पीड़िता के अनुसार, जब वह चार माह की गर्भवती थी, तब दो साल पहले 17 मई 2023 को ससुराल वालों ने उसे घर से यह कहकर निकाल दिया कि वे बच्चे का खर्च नहीं उठा सकते। तब से वह मायके में रह रही है।
थाना बड़ौनी पुलिस ने रुकमणि की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ धारा दहेज एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। टीआई दिलीप समाधिया का कहना है आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।