मैनचेस्टर. भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट 23 जुलाई से ओल्ड ट्रैफर्ड मैनचेस्टर में शुरु हो रहा है जिसमें विकेटकीपर के रोल पर नयन मोंगिया ने खुलकर बात की. न्यूज 18 हिंदी से एक्सक्लूसिव बातचीत में पूर्व विकेटकीपर ने कहा कि लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में इतने बाई रन नहीं जाने चाहिए थे. इंग्लैंड में विकेटकीपिंग करते समय टेक्नीक का खास ख्याल रखना पड़ता है और कीपर जल्दी उठ जाएगा तो नीची गेंद पक़ॉने में दिक्कत होगी. नयन मोंगिया ने दोनो कीपर ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल का बचाव करते हुए कहा कि बल्लेबाजी के साथ साथ उनकी रोल विकेट के पीछे बहुत अहम होगा और मैनचेस्टर में वो लॉर्ड्स जैसी गलती नहीं कर सकते. पंत की इंजरी पर बात करते हुए कहा कि ये टीम मैनेजमेंट को तय करना है क्योंकि अब सब्सीट्यूट नहीं मिलने वाला. नयन ने कप्तान शुभमन गिल की भी काफी तारीफ की.