एसआई कार के बोनट पर युवक को लटकाकर ले जाता हुआ फुटेज आया था सामने। आज एसआई को लाइन अटैच कर दिया है।
ग्वालियर में गुरुवार को वीआईपी मूवमेंट के दौरान एसआई प्रशांत शर्मा द्वारा कार के बोनट पर एक होटल कर्मचारी को घसीटकर ले जाने का वीडियो सामने आया था। मामले में एसआई पर तोड़फोड़ के भी आरोप लगे थे। इस पूरी घटना को DGP कैलाश मकवाना ने संज्ञान में लिया है। व
.
एसएसपी शर्मा ने सीएसपी हिना खान को मामले की जांच सौंपी है। पुलिस घटना स्थल और उसके आसपास के 100 मीटर के एरिया में लगे CCTV फुटेज की जांच करेगी।
एसआई द्वारा अपनी कार में बैठकर बातचीत करते हुए
यह है पूरा मामला
दरअसल, ग्वालियर में 17 जुलाई की शाम भाजपा के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल का प्रवास कार्यक्रम था। घटना के वक्त बीजेपी अध्यक्ष खंडेलवाल का स्टेशन से जीवाजी यूनिवर्सिटी के अटल सभागार तक उनका रोड शो था। इस दौरान सिटी सेंटर के पटेल नगर के रास्ते पर मुख्य मार्ग में वाहनों का लोड बढ़ गया। जिससे ट्रैफिक जाम हो गया।
विश्वविद्यालय थाना में पदस्थ एसआई प्रशांत शर्मा इसी जाम को क्लियर कराने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान एक होटल के बाहर कार खड़ी होने पर विवाद हो गया था। होटल कर्मचारियों द्वारा कार में तोड़फोड़ का आरोप एसआई प्रशांत शर्मा पर लगाया गया था। जिसका वीडियो भी सामने आया था।
घटना के 24 घंटे बाद इस मामले में एक चौंकाने वाला CCTV फुटेज सामने आया था। एसपी कार्यालय के पास स्थित होटल ‘द ब्लीव’ के बाहर सब-इंस्पेक्टर प्रशांत शर्मा और होटल कर्मचारियों के बीच विवाद हुआ। होटल के CCTV फुटेज में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि SI प्रशांत शर्मा ने एक होटल कर्मचारी को अपनी कार की बोनट पर लटकाकर करीब 200 मीटर तक घसीटा। कर्मचारी ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई। होटल ‘द ब्लीव’ के संचालक शुभम भदौरिया का आरोप था कि SI ने गाली-गलौज कर होटल की कार तोड़ने की धमकी दी।
DGP तक पहुंचा मामला, एसआई लाइन हाजिर मामला के तुल पकड़ते ही डीजीपी कैलाश मकवाना ने संज्ञान लिया। जिसके बाद ग्वालियर एसएसपी धर्मवीर सिंह ने तत्काल प्रभाव से एसआई प्रशांत शर्मा को लाइन अटैच कर मामले की जांच सीएसपी विश्वविद्यालय हिना खान को सौंपी है।
CCTV फुटेज की होगी जांच इस मामले में जांच करने वाली टीम पूरे मामले की जांच के लिए घटना स्थल से लेकर 100 मीटर तक के एरिया के CCTV कैमरे खंगाल कर उनकी फुटेज निकालेगी। होटल में लगे सभी एंगल के कैमरों की फुटेज किए जाएंगे। इसके साथ ही पुलिस होटल संचालक, कर्मचारियों और एसआई शर्मा के बयान भी लेगी।