मैनचेस्टर. इंग्लैंड दौरे पर अब तक खेले गए 3 टेस्ट मैचों में तेज गेंदबाजों का प्रदर्सन संताषजनक रहा है इसलिए वो मैदान पर कभी अर्शदीप सिंह के साथ मस्ती करते ट्रोल हो जाते है तो कभी खुद गेंदबाजी करके. इस दिनों मोर्नी मॉर्कल गेंद के साथ जगलिंग करते हुए नजर आते है वो भी भी प्रोफेशनल अंदाज में. मॉर्कल के रिलैक्स होने की बड़ी वजह आकाशदीप का ऐजबेस्टन में कमाल की गेंदबादी रही मैच से पहले अर्सदीप को खिलाने की बात चल रही था वो तो मॉर्कल ही थे जिन्होने आकाशदीप को खिलाने की वकालत की थी जो कामयाब रहा.