राजगढ़ जिले की नगर परिषद माचलपुर का साधारण सम्मेलन शनिवार दोपहर को विधायक हजारीलाल दांगी की मौजूदगी में हुआ। बैठक में 15 अगस्त समारोह सहित नगर विकास से जुड़े 6 प्रस्तावों पर चर्चा कर उन्हें मंजूरी दी गई। साथ ही, अध्यक्ष गीताबाई मालवीय की विशेष अनुमति
.
बाघाबल्डी और मुक्तिधाम के लिए डीपीआर बैठक में विधायक हजारीलाल दांगी ने कहा कि वार्ड क्रमांक 5 के बाघाबल्डी परिसर और बड़े तालाब का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। इसके लिए ढाई करोड़ रुपए की डीपीआर तैयार कर शासन को भेजी जाएगी। इसी तरह श्मशान (मुक्तिधाम) के सौंदर्यीकरण के लिए भी कार्य योजना बनाई जा रही है।
ये प्रस्ताव हुए पारित
- 15 अगस्त का समारोह हर्षोल्लास से मनाने का प्रस्ताव पारित किया गया।
- वार्ड क्रमांक 12 में पानी टंकी परिसर में दुकानों के निर्माण की न्यूनतम दरें स्वीकृत की गईं।
- वार्ड क्रमांक 2 में श्मशान परिसर में दुकान निर्माण की दरें भी पास हुईं।
- वार्ड क्रमांक 5 के बाघाबल्डी व बड़े तालाब में सौंदर्यीकरण के लिए ढाई करोड़ की डीपीआर तैयार की जाएगी।
- वार्ड 2 के श्मशान परिसर में सौंदर्यीकरण कार्य की डीपीआर बनेगी।
- 7 नामांतरण प्रकरणों को स्वीकृति दी गई।
नये टैक्स लगाये, पुराने टैक्स में होगी वृद्धि
नगर परिषद सीएमओ मनोज वत्स ने बताया कि नगर परिषद ने अध्यक्ष की विशेष अनुमति से कई नए टैक्स लगाए हैं और कई पुराने टैक्सों में संशोधन किया गया है। इसके लिए संशोधित सूची बनाई जा रही है। नए टैक्सों में ₹50 का सामान्य आवेदन शुल्क, विवाह प्रमाण पत्र ₹300, नल कनेक्शन आवेदन ₹300, अवैध नल कनेक्शन पर ₹5500 समझौता शुल्क, निर्माण विध्वंसक संग्रहण ₹1500 शामिल हैं। वहीं, ट्रेड लाइसेंस शुल्क में पान/चाय दुकानों से ₹100, होटल/किराना दुकानों से ₹400, आटा चक्की ₹200, अन्य दुकानें ₹300, और शराब दुकान से ₹1000 तक वसूला जाएगा।
पुराने टैक्सों में भी कई बढ़ोतरी की गई हैं। जैसे सामान्य प्रमाण पत्र ₹300 से बढ़ाकर ₹325, अनापत्ति प्रमाण पत्र ₹300 से ₹500, स्वामित्व प्रमाण पत्र ₹300 से ₹400, नवीन नल कनेक्शन ₹6500 से ₹7000, पानी टैंकर ₹450 से ₹500, ठोस उपभोक्ता प्रभार घरेलू ₹360 से ₹500 और व्यवसायिक ₹540 से ₹750 कर दिया गया है। इसके अलावा मडपंप किराया ₹3500 से ₹4000, चलित शौचालय ₹2500 से ₹3000, मांगलिक भवन किराया ₹2000 से ₹2500, कांजी हाउस किराया ₹1000 से ₹1500, नामांतरण आवेदन शुल्क ₹200 से ₹500, रजिस्ट्री नामांतरण शुल्क ₹3000 से ₹10 प्रति वर्गफुट और फौती नामांतरण शुल्क ₹3000 से ₹5000 किया गया है। बिना नामांतरण भवन निर्माण शुल्क ₹2100 से ₹5000 कर दिया गया है। बस स्टैंड का किराया ₹30 यथावत रखा गया है।
उपाध्यक्ष प्रतिनिधि बोले- टैक्स के नाम पर जनता से लूट नगर परिषद के उपाध्यक्ष प्रतिनिधि व कांग्रेस नेता बलवंत सिंह गुर्जर ने बैठक में नए टैक्सों का विरोध किया। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा शासित परिषद जनता को टैक्स के नाम पर लूट रही है। उन्होंने यह भी कहा कि बाघाबल्डी पर 10 लाख और बड़े तालाब पर 21 लाख की लागत से हुए विकास कार्यों में भारी भ्रष्टाचार किया गया है। उन्होंने परिषद पर धार्मिक स्थल और श्मशान के नाम पर लूट करने का आरोप लगाया और चेतावनी दी कि कांग्रेस जल्द उग्र आंदोलन करेगी।