Last Updated:
PCB-Azhar Mahmood: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस समय पशोपेश में है. रेड बॉल क्रिकेट टीम के अंतरिम कोच अजहर महमूद को वह चाहकर भी नहीं हटा पा रहा है. अगर पीसीबी अजहर को उनके पद से समय से पहले हटाता है तो उसे 45 करोड…और पढ़ें
अजहर महमूद और पीसीबी एक दूसरे से खुश नहीं.
नई दिल्ली. अजहर महमूद को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अंतरिम कोच पद से हटाना चाहता है. लेकिन इस समय वह मुश्किलों में घिर गया है. अगर अजहर को पीसीबी ने उनके कार्यकाल से पहले हटाया तो उसे 45 करोड़ पाकिस्तानी रुपये की चपत लग सकती है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पिछले प्रबंधन के साथ उनके अनुबंध के कारण ऐसा करने में असमर्थ है. पीसीबी के एक करीबी सूत्र ने बताया कि महमूद को अगर उनके अनुबंध समाप्त होने से पहले रिलीज किया जाता है, तो पीसीबी को उन्हें छह महीने के वेतन का मुआवजा देना होगा. यह रकम लगभग 45 करोड़ पाकिस्तान रुपये (13.60 करोड़ भारतीय रुपये) है.
सूत्र ने कहा, ‘इससे पीसीबी के सामने यह बड़ी समस्या आ गई कि महमूद की विशेषज्ञता का उपयोग कैसे किया जाए ताकि उन्हें इतनी मोटी रकम देने को उचित ठहराया जा सके. बोर्ड उन्हें छह महीने के वेतन के साथ कार्यमुक्त नहीं करना चाहता था.’ बोर्ड में जिस तरह से काम हो रहा है उससे अजहर खुद भी खुश नहीं हैं. उन्होंने राष्ट्रीय जूनियर टीम की जिम्मेदारी देने का अनुरोध किया था लेकिन उन्हें पीसीबी के कुछ अंदरूनी सूत्रों से विरोध का सामना करना पड़ा है.
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें