पुलिस के अभियान से जुड़े क्रिकेटर नमन ओझा: बोले- नशा टेंपरेरी, बॉडी को परमानेंट डैमेज करता है; रनिंग, जीम से जुड़ें – Indore News

पुलिस के अभियान से जुड़े क्रिकेटर नमन ओझा:  बोले- नशा टेंपरेरी, बॉडी को परमानेंट डैमेज करता है; रनिंग, जीम से जुड़ें – Indore News



इंदौर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे से नो टू ड्रग्स अभियान में भारतीय क्रिकेटर नमन ओझा भी जुड़ गए है। उन्होंने वीडियो मैसेज के माध्यम से नशे से दूर रहने की बात कही है। इस वीडियो मैसेज में उन्होंने कहा कि आप लोगों को ऐसा लगता होगा कि नशा परमानेंट है, लेकिन

.

आप से कहूंगा कि आप को नशा करना है तो आप आने वाले कल के लिए रनिंग का नशा करो, जीम का नशा करें जो आपको मजबूत बनाएगा, स्ट्रॉन्ग बनाएगा। जो भी नशे की चीजें आपको कुछ देर के लिए हाइप देती है वह आपको नहीं करना है। यह आपका स्वास्थ्य परमानेंटली डैमेज करेगा। आपको यहीं बोलना चाहूंगा । नशे से दूरी है जरूरी। आप लोग इस अभियान से जुड़े।

एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया ने ये वीडियो शनिवार को शेयर किया है। इस अभियान से कई लोग जुड़े है। बता दे कि नशे से दूरी है जरूरी अभियान के तहत पहले भी स्कूल, कॉलेज, संस्थानों, चौराहों सहित झुग्गी बस्तियों में जाकर जागरूकता अभियान चलाया जा चुका है। इसके साथ ही चौराहों पर नशे से दूरी के लिए पंपलेट्स भी वितरित किए जा चुके है।



Source link