Last Updated:
सचिन तेंदुलकर की जिन्होंने ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर 1990 में शतक लगाया था . ये सचिन का पहली अंतर्राष्ट्रीय तक था और ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर बना किसी भारतीय का अंतिम शतक . अब सवाल ये है कि 35 साल बाद कौन बनेग…और पढ़ें
1990 आखिरी बार सचिन तेंदुलकर ने ओल्ड ट्रफर्ड पर शतक लगाया, क्या इस बार मिलेगा नया शतकवीर
बात कर रहें हैं सचिन तेंदुलकर की जिन्होंने ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर 1990 में शतक लगाया था . ये सचिन का पहली अंतर्राष्ट्रीय तक था और ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर बना किसी भारतीय का अंतिम शतक . अब सवाल ये है कि 35 साल बाद कौन बनेगी मैनचेस्टर में 100 नंबरी . फॉर्म के लिहाज़ से कप्तान और उप कप्तान का नाम सबसे आगे है .
17 साल की उम्र में जब सचिन तेंदुलकर ने 14 अगस्त 1990 में मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर अपनी बल्लेबाजी से गदर मचाया था . उन्होंने चौथी पारी में टीम इंडिया के लिए 119 रनों की नाबाद पारी खेली थी, जिससे भारतीय टीम ने इस मैच को ड्रॉ कराने में सफल रही थी। अपनी इस पारी में सचिन ने 189 गेंदों का सामना किया जिसमें उन्होंने कुल 17 चौके लगाए. अब सवाल ये है कि जिस समय ये शतक लगा तब मौजूदा टीम के रवींद्र जडेजा को छोड़कर कोई पैदा भी नहीं हुआ था . साल 2025 में फॉर्म के लिहाज से जाए तो कप्तान गिल ओल्ड ट्रैफर्ड पर दसवीं संचुरी लगा सकते है. वो अभी तक तीन शतक लगा चुके है और लॉर्ड्स में फेल होने से गिल दोबारा से बेचैन होंगे.
मौजूदा समय में टीम इंडिया के उप कप्तान ऋषभ पंत और टीम के ओपनर भी शानदार फ़र्म में चल रहे है और इस दौरे पर शतक बनाने का स्वाद भी चख चुके है. पंत ने लीड्स की दोनों पारियों में शतक जमाया था तो जायसवाल भी इसी मैदान पर शतक बना चुके है दोनों ही बल्लेबाज शानदार फॉर्म में है और मैनचेस्टर में शतको के सूखे को खत्म करने के बड़े दावेदार भी है.
अब तक ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर केवल 8 भारतीय बल्लेबाज़ ही शतक लगा पाए हैं. सबसे पहले इस मैदान पर सैयद मुश्ताक अली और विजय मर्चेंट ने शतक लगाया था उन्होंने ऐसा 1936 में किया था. सैयद मुश्ताक अली इस मैदान पर शतक लगाने वाले पहले भारतीय बने थे. उन्होंने 112 रनों की पारी खेली थी. वहीं उसी मैच की दूसरी पारी में विजय मर्चेंट ने शतक जड़ा था. उन्होंने 114 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद 1959 में अब्बास अली बेग ने इस मैदान पर शतक बनाया. वो ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय बने. इसके बाद पॉली उमरीगर,सुनील गावस्कर, संदीप पाटिल, और मोहम्मद अजहरुद्दीन ने ओल्ड ट्रैफर्ड पर शतक लगाया. 1990 के बाद से यहां कोई भारतीय बल्लेबाज शतक नहीं लगा पाया.