हरदा में अब नाली या सड़क पर कचरा फेंकने वालों को समझाइश नहीं दी जाएगी। नगर पालिका ने ऐसे लोगों से सीधे जुर्माना वसूलने का फैसला लिया है। सभी सफाई दरोगाओं को निर्देश दिए गए हैं कि वे फील्ड में घूमकर निगरानी करें और कचरा फैलाने वालों को रंगे हाथ पकड़ें
.
सीसीटीवी से हो रही निगरानी नगर पालिका ने शहर के अलग-अलग इलाकों में लगे CCTV कैमरों की मदद से कार्रवाई शुरू कर दी है। शनिवार को जिन स्थानों पर कचरा पड़ा मिला, वहां के फुटेज खंगाले गए। तीन लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ 2500 रुपए की चालानी कार्रवाई की गई।
टीमें करेंगी रोज जांच मुख्य सफाई दरोगा किरण राठौर और उपेंद्र कलोशिया की टीम को निर्देश दिए गए हैं कि वे रोजाना ऐसे मामलों पर कार्रवाई करें। सफाई कर्मचारियों की मदद से कचरा फेंकने वालों की पहचान की जाएगी और उनसे मौके पर ही 50 से 500 रुपए तक जुर्माना वसूला जाएगा।
एक हालिया सर्वे में सामने आया है कि जिन वार्डों में घर-घर से कचरा उठाने की व्यवस्था है, वहां भी कुछ लोग नालियों में कचरा फेंक रहे हैं। इससे न केवल गंदगी बढ़ रही है बल्कि कलेक्शन का मकसद भी पूरा नहीं हो पा रहा।
स्वच्छता सर्वेक्षण में रैंकिंग सुधारने के लिए सख्ती स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर रैंक लाने के लिए नगर पालिका अब सख्त रुख अपना रही है। अफसरों का फोकस घर-घर कचरा कलेक्शन बढ़ाने पर है और सड़क या नाली में गंदगी फैलाने वालों पर अब हर दिन चालानी कार्रवाई की जाएगी।