राहुल इंग्लैंड में इतने सफल क्यों हैं? इस मामले में अब बनेंगे चौथे हिंदुस्तानी

राहुल इंग्लैंड में इतने सफल क्यों हैं? इस मामले में अब बनेंगे चौथे हिंदुस्तानी


Last Updated:

KL Rahul eyes on big records: केएल राहुल इंग्लैंड में 1000 टेस्ट रन पूरा करने के बेहद करीब हैं. वह चौथे टेस्ट मैच में 11 रन बनाते ही इस उपलब्धि को हासिल कर दिग्गज बल्लेबाजों सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर और राहु…और पढ़ें

केएल राहुल इंग्लैंड के खिलाफ 1000 टेस्ट रन से 11 रन दूर हैं.

हाइलाइट्स

  • केएल राहुल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में 989 रन बना चुके हैं
  • राहुल 11वां रन पूरा करते गावस्कर, सचिन और द्रविड़ के क्लब में पहुंच जाएंगे
  • केएल राहुल के इंग्लैंड में सक्सेस मंत्र को शास्त्री ने बताया है

नई दिल्ली. केएल राहुल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार बैटिंग कर रहे हैं. वह चौथे टेस्ट मैच में अपने नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज कर सकते हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा. टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने कहा कि ‘फ्रंटफुट’ तकनीक में बदलाव से केएल राहुल को इंग्लैंड में बल्लेबाजी में सफलता मिल रही है. उन्होंने उम्मीद जताई कि अगले तीन चार साल तक वह इसी लय को बनाए रखेंगे. राहुल ने 3 टेस्ट में 2 शतक और एक अर्धशतक की मदद से 375 रन बनाए हैं. वह अब तक सीरीज में शुभमन गिल, ऋषभ पंत और जैमी स्मिथ के बाद सर्वाधिक रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज हैं.

रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने आईसीसी रिव्यू में कहा ,‘मुझे लग रहा है कि केएल राहुल (KL Rahul) फ्रंट फुट की तकनीक में थोड़ा बदलाव किया है. इसके अलावा डिफेंस के समय स्टांस भी बदला है. उन्होंने कहा कि नयी तकनीक से उनके बोल्ड या एलबीडब्ल्यू आउट होने की संभावना भी कम हुई है. शास्त्री ने यह भी कहा कि इंग्लैंड के हालात में स्विंग लेती गेंदों का सामना करने के लिये भी राहुल के पास तकनीक है. उन्होंने कहा ,‘वह तकनीक का धनी है. अभी तक गेंद में इतना मूवमेंट दिखा नहीं है लेकिन अगर गेंद मूव भी करती है तो उसके पास इसका सामना करने की तकनीक है.’

राहुल अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में है

रवि शास्त्री ने कहा ,‘दुनिया में ऐसा कोई नहीं होगा जिसने यह कहा हो कि राहुल के पास प्रतिभा नहीं है. गुस्सा इस बात का था कि इतना प्रतिभाशाली होते हुए भी वह प्रदर्शन नहीं दे पा रहा लेकिन इस सीरीज में उसे शानदार लय में देखा है. शास्त्री ने उम्मीद जताई कि उसका बल्लेबाजी औसत अगले कुछ साल में 50 के आसपास रहने वाला है. बकौल शास्त्री ,‘ वह अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में है. अगले तीन चार साल अगर इसी तरह खेलता रहा तो कई शतक बनाएगा क्योंकि वह भारत में भी काफी क्रिकेट खेल रहा है. उसका औसत 50 के आसपास रहना चाहिए. राहुल अभी तक 61 टेस्ट में 35 . 3 की औसत से 3632 रन बना चुके हैं जिसमें 10 शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं.

11वां रन पूरा करते ही हासिल करेंगे बड़ी उपलब्धि

केएल राहुल इंग्लैंड के खिलाफ 24 टेस्ट पारियों में 989 रन बना चुके हैं. मैनचेस्टर टेस्ट में 11वां रन पूरा करते ही उनके इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में एक हजार रन हो जाएंगे. यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह चौथे भारतीय बन जाएंगे. इससे पहले सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ ये मुकाम हासिल कर चुके हैं.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

राहुल इंग्लैंड में इतने सफल क्यों हैं? इस मामले में अब बनेंगे चौथे हिंदुस्तानी



Source link