खंडवा में कल 4 घंटे बंद रहेगी बिजली: रामेश्वर फीडर पर मेंटेनेंस, पेड़ की छंटाई के कारण रोकनी पड़ेगी सप्लाई – Khandwa News

खंडवा में कल 4 घंटे बंद रहेगी बिजली:  रामेश्वर फीडर पर मेंटेनेंस, पेड़ की छंटाई के कारण रोकनी पड़ेगी सप्लाई – Khandwa News



खंडवा शहर के रामेश्वर फीडर पर कल (रविवार) मेंटेनेंस कार्य के चलते बिजली सप्लाई बंद रहेगी। एमपीईबी के अनुसार, यह कार्य रविवार सुबह 7 बजे से 11 बजे तक किया जाएगा।

.

इस दौरान ट्रांसफॉर्मर का निरीक्षण और विशेष रूप से एक बड़े पेड़ की छंटाई की जाएगी। पेड़ पर मधुमक्खियों का छत्ता होने के कारण पूर्व में यह कार्य नहीं हो सका था।

इन इलाकों में रहेगी बिजली बंद सहायक यंत्री (मेंटेनेंस) महेश कुमार सोलंकी ने जानकारी दी कि जरूरत पड़ने पर बिजली कटौती का समय घटाया या बढ़ाया भी जा सकता है।

मेंटेनेंस के दौरान आनंद नगर, गुरुद्वारा, मेहता आइसक्रीम, अग्रवाल दूध डेयरी, होटल चहल पहल, दीनदयाल पुरम चौराहा, शास्त्री नगर, होटल ग्रैंड लॉज, ग्रोवर कॉम्प्लेक्स, बैंक ऑफ इंडिया, एसबीआई आनंद नगर, हॉडी पान, नवचंडी होटल, शुभम बैंक कॉलोनी, गंगाराम बाबा गादी, एलआईजी कॉलोनी सहित आसपास के क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।



Source link