अशोकनगर | चंदेरी थाना क्षेत्र में ऑनलाइन ठगी किए जाने का दूसरा मामला फिर सामने आया है। 2 दिनों के अंदर दूसरा प्रकरण दर्ज किया गया है। इस बार भी ठगों ने 1 लाख 34 हजार रुपए की ठगी कर ली। पुलिस ने शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया है और मामले की जांच की जा रही
.
जानकारी अनुसार रामकुमार पुत्र कैलाश राठौर 28 साल निवासी चंदेरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि मेरी छोटी बहन रानी राठौर के नाम से एक केनरा बैंक में खाता सेविंग खाता एवं इमरत प्रजापति के नाम पर एक बैंक खाता पंजाब एण्ड सिंध बैंक में है। उक्त दोनों बैंक खातों में मेरा मोबाइल लिंक है।